16 अक्टूबर 1964. इस दिन चीन ने अपना पहला न्यूक्लियर टेस्ट किया. दो बरस पहले ही1962 में भारत और चीन की जंग हो चुकी थी, ऐसे में ये भारत के लिए चिंता का सबब था.इस परीक्षण के कुछ दिन बाद ही वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा ने ऑल इंडिया रेडियो परएक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने दावा किया कि अगर उन्हें इजाज़त मिल जाए, तो वे18 महीने में परमाणु बम बना देंगे. इसके बाद ही 1965 में पाकिस्तान के तत्कालीनविदेश मंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो का घास वाला मशहूर बयान आया. “अगर भारत परमाणुबम बनाता है, तो हम घास खा लेंगे, भूखे भी सो जाएंगे, लेकिन हमें अपना परमाणु बमबनाना होगा.” फिर पाकिस्तान ने बम बनाया पर चोरी की तकनीक से. क्या है इस चोरी की,जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.