तारीख: 'भारत का सिकंदर' और उसके 'येलो बॉयज' जिससे अंग्रेज खौफ खाते थे
अंग्रेजी हुकुमत के आला अफ़सर, स्किनर के पिता- हरक्युलीस चाहते थे कि उसकी बहनों को शिक्षा की ओर क़दम बढ़ाने होंगे लेकिन राजपूती विरासत की चादर ओढ़े माँ इसके सख्त खिलाफ़ थी. मां ने झुकने के बजाय खुद की जान लेना आसान समझा. इस हादसे ने उस लड़के का बचपन तमाम कर दिया.