अनुसूचित जनजातियों में सब कैटेगराइज़ेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है?
आरक्षण के संदर्भ में कैटेगरी का मतलब होता है कोई जाति समूह. जैसे कुछ जातियों को हमारे यहां शेड्यूल्ड कास्ट या अनुसूचित जाति माना गया. अगर हम SC के भीतर भी जातियों के समूह आइडेंटिफाई करें, तो वो हुआ SC में सब कैटेगराइज़ेशन.
Advertisement
कैटेगरी या वर्ग तो आप समझते ही हैं. अब किसी एक वर्ग के भीतर कुछ और समूहों या वर्गों की पहचान कर ली जाए, तो उसे हम सब कैटेगराइज़ेशन कहेंगे. आरक्षण के संदर्भ में कैटेगरी का मतलब होता है कोई जाति समूह. 01 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की संवैधानिक बेंच ने एक फैसला दिया. कहा कि SC और ST कैटेगरी में क्रीमी लेयर का प्रावधान हो, राज्यों को SC कैटेगरी में समुदायों को जोड़ने और निकालने का हक़ मिले और SC कैटेगरी में सब-कैटेगराइज़ेशन किया जाए.
तो इस वीडियो में जानते हैं-
-सब कैटेगराइज़ेशन क्या होता है?
-इससे किसको फायदा होगा?
-इसकी ज़रूरत क्यों समझी गई?