सिन्धु रेड्डी, इस नाम को आज देश भर ने देखा जब वो गणतंत्र दिवस पर एयर फोर्स केजत्थे के लीड कर रही थीं. इस जत्थे में 144 हवाई लड़ाकों के साथ 4 अफसर भी होंगे.एयर फ़ोर्स के जत्थे को लीड करना इसलिए भी ख़ास है क्योंकि साल 2011, 2012, 2013 और2020 में बेस्ट मार्चिंग कन्टिंजेंट का अवार्ड एयर फ़ोर्स के ही नाम रहा है. इसकेआलावा 2022 में पॉपुलर चॉइस कैटेगरी में भी बेस्ट मार्चिंग कन्टिंजेंट का खिताब एयरफ़ोर्स के नाम रहा था.