मोहनलाल सुखाड़िया: राजस्थान का सीएम जिसने अपने दौर के सभी हैवीवेट नेताओं की छुट्टी कर दी। Part 1
मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास का तख्तापलट किया और 38 साल की उम्र में मुख्यमंत्री बन गए.
मोहनलाल सुखाड़िया.राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे. साल 1954. जयनारायण व्यास उस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री थे. उन्हें चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बने दो ढाई साल हो चुके थे. उनके विरोधी खेमे बगावती मूड में थे. विधायक दो फाड़ हुए तो वोटिंग की गई. व्यास को मिले 51 वोट. लेकिन एक नए युवा चेहरे को 59 विधायकों का साथ मिला. एक नया मुख्यमंत्री मिल चुका था. महज 38 साल का. जैन परिवार से आने वाला. जो अगले 17 साल शासन संभालने वाला था. 'मोहन लाल सुखाड़िया'.