अडानी को लेकर विपक्ष एक क्यों नहीं, जम्मू कश्मीर को लेकर कौन से अहम बिल लोकसभामें पास हुए और कल संसद की कार्यवाही क्यों बंद रहेगी. इन्हीं सवालों का जवाब आज केशो में बताएंगे. दोनों सदनों की कार्यवाही से पहले एक नजर संसद भवन परिसर में हुएविरोध प्रदर्शन पर डाल लीजिए. आज विपक्ष की तरफ से अडानी पर जेपीसी की मांग को लेकरसंसद के कॉरिडोर में तख्तियां लेकर नारेबाजी की गई.