The Lallantop
Advertisement

26 साल पहले की वो फिल्म जिसके बाद से संजय-माधुरी में प्यार के चर्चे तैरने लगे थे

सलमान और माधुरी पहली बार साथ दिखे थे और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़े थे.

Advertisement
Img The Lallantop
सलमान खान और माधुरी दीक्षित एक फोटोशूट के दौरान (दाएं) और फिल्म के एक दृश्य में संजय और माधुरी.
pic
श्वेतांक
30 अगस्त 2017 (Updated: 14 अक्तूबर 2017, 02:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 1991 में एक नए डायरेक्टर ने तब के मशहूर कलाकारों को लेकर एक फिल्म प्लैन की. लंबी प्रोसेस और सोच-विचार के बाद फिल्म की कास्ट तय हुई. नाम थे संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित. फिल्म थी 'साजन' और डायरेक्टर थे लॉरेंस डिसूज़ा. फिल्म आई और उस दौर के ब्लॉकबस्टर्स में शामिल हो गई. संजय, माधुरी और सलमान यूं तो पहले ही जानेमाने नाम बन चुके थे,  मगर इनके फिल्मी करियर को फिल्म साजन से नई जान मिली. तीनों स्टार्स की फॉलोइंग और फीस में बड़ा उछाल आया. लेकिन डायरेक्टर की बदकिस्मती ये रही कि इस फिल्म के बाद लॉरेंस की कोई भी फिल्म नहीं चल पाई. 30 अगस्त को फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 26 साल पूरे कर लिए हैं. इसकी मेकिंग और  पॉपुलैरिटी के जुड़े कुछ खास किस्से आपके लिए-
फिल्म 'साजन' का पोस्टर.
फिल्म 'साजन' का पोस्टर.


#.1 'साजन' वो पहली फिल्म थी जिसमें माधुरी दीक्षित और सलमान को एक दूसरे के अपोजिट साइन किया गया था. सलमान और संजय भी इस फिल्म में पहली बार ही साथ आए थे. इस फिल्म के बाद तो संजय-सलमान की दोस्ती और संजय-माधुरी के इश्क के चर्चे ज़ोरों पर थे. कहा जाता है कि संजय और माधुरी इस फिल्म से पहले भी एक-दूसरे के प्यार में थे, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें और करीब ला दिया. फिल्म की शूटिंग आउटडोर लोकेशन पर हो रही थी, ऐसे में सभी कलाकारों को एक-दूसरे के साथ काफी वक़्त बिताने का मौका मिल रहा था. जिसका नतीजा फिल्म में उनकी कैमिस्ट्री और फिर बॉक्स-ऑफिस कमाई पर भी दिखा. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी 'डायमंड जुबिली' (लगातार 75 हफ़्तों तक सिनेमाघरों में चलते रहना) सेलिब्रेट किया.
फिल्म 'साजन' के दौरान उसके कलाकारों की आपसी दोस्ती खासी चर्चा में रही थी.
अपने दौर में कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे इस फिल्म ने. 

#2. ये फिल्म साल 1991 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने के साथ-साथ, 90 के दशक में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पांचवे पायदान पर रही थी. डेढ़ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 18 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी. लेकिन इस फिल्म के बजट की सबसे दिलचस्प बात ये थी कि इसके लिए सबसे कम मेहनताना सलमान खान को मिला था. फिल्म के लिए जहां संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को 12-12 लाख रुपए दिए गए थे, वहीं सलमान खान को उनसे एक लाख कम यानी 11 लाख रुपए दिए गए थे.
फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय, माधुरी और सलमान.
फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय, माधुरी और सलमान.


#3. इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर डायरेक्टर लॉरेंस डिसूज़ा बड़े कंफ्यूज थे. फिल्म में आकाश के कैरेक्टर के लिए सलमान और अमन के किरदार के लिए आमिर खान लॉरेंस की पहली पसंद थे. लेकिन आमिर ने ये फिल्म करने से इंकार कर दिया.कहा जाता है कि आमिर ने ये कहकर फिल्म करने से मना कर दिया कि डायरेक्टर नया है. उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर सुधाकर बोकाड़े से लॉरेंस का पिछला काम देखने की इच्छा ज़ाहिर की जिससे सुधाकर चिढ़ गए. जिसके बाद बोकाड़े ने आमिर को झिड़कते हुए कहा कि 'पैसा लॉरेंस पर लगा रहे हैं, तुम पर नहीं'. जिसके बाद फिल्म से आमिर का नाम काट कर संजय दत्त को साइन कर लिया गया.
फिल्म 'साजन'के डायरेक्टर लॉरेंस डिसूज़ा (दाएं) और आमिर खान.
फिल्म 'साजन'के डायरेक्टर लॉरेंस डिसूज़ा  और आमिर खान.


#4. इस फिल्म के म्यूज़िक को लेकर बहुत जुत्तम-पजार हुई थी. म्यूज़िक देने के लिए सबसे पहले लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को साइन किया गया. लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी उस दौर में सबसे कामयाब म्यूज़िक जोड़ी मानी जाती थी. उन्होंने 'अमर अकबर एंथनी', 'तेज़ाब', 'मिस्टर इंडिया', 'क़र्ज़' और 'सौदागर' जैसी फिल्मों में सुपरहिट म्यूज़िक दिया था. लेकिन लॉरेंस के नए होने के चलते यहां भी इस जोड़ी ने उन्हें मिलने का टाइम नहीं दिया. जब उन्हें बुलाया जाता वो टाल-मटोल करने लगते. दूसरी ओर फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी. इनके नखरों से परेशान होकर फिल्म में म्यूज़िक के लिए नदीम-श्रवण की जोड़ी को साइन कर लिया गया.
मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल (दाएं) और नदीम-श्रवण की जोड़ी.
लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल  (बाएं) और नदीम-श्रवण की जोड़ी.


#5. इस फिल्म की फोटोग्रफी से भी जुड़ा एक और रोचक किस्सा है. गाना 'देखा है पहली बार' जिस जंगल में फिल्माया गया था, उसी जंगल में 2002 में बिपाशा बसु और डीनो मोरिया की  फिल्म 'राज़' का क्लाइमेक्स सीन शूट किया गया था.
फिल्म साजन के 'देखा है पहली बार' गाने में माधुरी दीक्षित और फिल्म 'राज़' के एक दृश्य में डीनो और बिपाशा.
फिल्म के एक सीन मे माधुरी; राज़ में डीनो और बिपाशा.

#6. नदीम-श्रवण की जोड़ी के साथ पहली ही मुलाकात में फिल्म के लिए सात गानें सेलेक्ट कर लिए गए. ये गानें बाद में सुपरहिट हुए. फिल्म में सलमान के लिए एसपी बालासुब्रमण्यम, संजय दत्त के लिए कुमार सानू और माधुरी दीक्षित के लिए अनुराधा पौडवाल और अल्का याग्निक की आवाज़ इस्तेमाल की गई थी. साथ ही पंकज उधास ने भी फिल्म में गेस्ट रोल के साथ एक गाना गाया था. फिल्म के सभी सिंगर्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स  के लिए नॉमिनेट किया गया था. लेकिन ये अवॉर्ड फिल्म के गाने 'मेरा दिल भी, कितना पागल है' के लिए कुमार सानू को मिला. ये कुमार का दूसरा फिल्मफेयर अवॉर्ड था.
फिल्म 'साजन' के लीड सिंगर्स एसपी बालासुब्रमण्यम (दाएं) और कुमार सानू के साथ अल्का याग्निक.
फिल्म 'साजन' के लीड सिंगर्स एसपी बालासुब्रमण्यम (बाएं) और कुमार सानू के साथ अल्का याग्निक.




ये भी पढ़ें-
'बादशाहो' की असल कहानीः ख़जाने के लिए इंदिरा गांधी ने गायत्री देवी का किला खुदवा दिया था!

हिंदी फिल्मों के 7 कैरेक्टर्स जिनको सिर्फ मेकअप के लिए याद रखा जाएगा

 
 
 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement