राम रहीम को बलात्कारी बताने से 'बचने' वाली रेणु भाटिया की कहानी, पता है इन्हें 'BJP की बेनजीर' क्यों कहते हैं?
Who is Renu Bhatia: हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के तौर पर रेणु भाटिया ने पहले प्रोफेसर Ali Khan Mahmudabad को समन करके बुलाया था. बाद में उन्होंने अशोका यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज करवा दिया. मामला Operation Sindoor पर उनके पोस्ट के लिए था. इसके बाद से ही वो चर्चा में हैं.
.webp?width=210)
रेणु भाटिया (Renu Bhatia). गूगल की भाषा में कहें, तो बीते दो दिनों से ये कीवर्ड में बनी हुई हैं. फिलहाल हरियाणा राज्य महिला आयोग (Haryana State Commission for Women) की अध्यक्ष हैं. इन्होंने ही अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर (Ali Khan Mahmudabad Operation Sindoor) पर उनके पोस्ट के लिए समन जारी किया था. कई गंभीर आरोप लगाए थे.
लेकिन कई लोगों ने सवाल उठाए कि ये आरोप निराधार हैं. इसके बाद से सिलसिला शुरू हुआ, रेणु भाटिया के इतिहास खंगालने का. कई लोगों ने उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से रिश्ते निकाले. कइयों ने लड़कियों के अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने जाने पर उनके पुराने 'विवादित कॉमेंट्स' निकाले.
कइयों ने आरोप लगाया कि रेणु राम रहीम को बलात्कारी बताने से बचती हुई दिखीं. ऐसे में हम बताएंगे रेणु भाटिया की पूरी कहानी.
जवाब नहीं दे पाईं?रेणु भाटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल है. इसमें वो इंडिया टुडे टीवी की एग्जीक्यूटिव एडिटर और एंकर प्रीति चौधरी से बात कर रही हैं. बातचीत के दौरान प्रीति रेणु भाटिया से बार-बार सवाल कर रही हैं कि प्रोफ़ेसर अली खान महमूद ने ऐसा क्या कहा, जिसके आधार पर उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज करवाई गई है. आरोप लग रहे हैं कि रेणु भाटिया सवाल का ठीक-ठीक जवाब नहीं दे रहीं. बल्कि इधर-उधर की बातें कर रही हैं.
Renu Bhatia कौन हैं?पंजाबी कश्मीरी रेणु भाटिया का जन्म श्रीनगर में हुआ था. वहीं पर रहकर उन्होंने प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट से पढ़ाई पूरी की. टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) से बात करते हुए रेणु बताती हैं,
मेरा घर डल गेट के पास था. मैंने कश्मीरी पंडितों के ख़िलाफ़ अत्याचार देखा है. मैं उन परिवारों में से एक से हूं, जो 1947 और फिर 1948 में मारे गए. फिर 90 के दशक में कश्मीर में परेशान हुए. अगर कश्मीर में कुछ होता है, तो ये मुझे छू जाता है.
साल 1991 से 2000 तक वो दूरदर्शन की एंकर थीं. उनके लिए पहली बड़ी उपलब्धि 2008 में एक शॉर्ट फ़िल्म में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का किरदार निभाना था. इसकी एक वजह ये थी कि उनका चेहरा बेनजीर भुट्टो से काफ़ी मिलता था.
बाद में रेणु श्रीनगर से देहरादून जाकर रहने लगीं. वहीं, शादी के बाद फ़रीदाबाद में बस गईं. 2000 में रेणु भाटिया BJP के टिकट पर फ़रीदाबाद की नगर पार्षद चुनी गईं और शहर की डिप्टी मेयर बनीं. उन्होंने 2010 में फिर से पार्षदी के लिए चुनाव लड़ा. लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तब उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें हार इसलिए मिली, क्योंकि कांग्रेस ने रेणु भाटिया नाम की छह महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.
माना जाता है कि रेणु फ़रीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर की विश्वासपात्र हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सहयोगी भी हैं. वो TOI को बताती हैं,
ये नियति ही थी, जो मुझे 2000 में राजनीति में ले आई. क्योंकि महिलाओं को लगा कि मैं उनके मुद्दे उठा सकती हूं. मैं कई सालों से पार्टी की प्रवक्ता हूं. मेरे परिवार से कोई भी राजनीति में नहीं है.
रेणु भाटिया सुषमा स्वराज को अपना आदर्श मानती हैं. कहती हैं,
सुषमा स्वराज मुझे BJP की बेनज़ीर कहती थीं. ये भाजपा में मेरा 36वां साल है. और अगर मौका मिला, तो मैं पार्टी से विधायक या सांसद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना पसंद करूंगी. वैसे भी, अब मेरे इर्द-गिर्द बहुत राजनीति है! मेरा परिवार लंबे समय से RSS और BJP से जुड़ा हुआ है.
भाटिया का लंबा इंतजार ख़त्म हुआ जनवरी 2022 में, जब उन्हें BJP सरकार ने हरियाणा राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष चुना. आयोग में उनका तीन साल का कार्यकाल 18 जनवरी, 2025 को ख़त्म होना था. लेकिन हरियाणा सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया. इन तीन सालों में रेणु भाटिया रह-रहकर कई बार चर्चा में आती रहीं.
"OYO में आरती करने नहीं जाते…"अप्रैल, 2023 में रेणु भाटिया का एक विवादित बयान सामने आया था. वो हरियाणा के कैथल ज़िले के आरकेएसडी कॉलेज में एक साइबर क्राइम जागरूकता अभियान में पहुंची हुई थीं. यहां उन्होंने कहा,
राम रहीम को बलात्कारी बताने से 'बचीं'अक्सर लड़कियां बहुत से मामलों में बयान दर्ज कराती हैं कि उनकी कॉलेज के किसी साथी के साथ दोस्ती हो गई. दोस्त उन्हें OYO होटल में ले गया, वहां उसने उन्हें कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उनके साथ यौन शोषण किया और वीडियो बना लिया. क्या लड़कियों को नहीं पता होता कि अगर वो ऐसे स्थान पर जाएंगी, तो उनके साथ क्या होगा?
एक वीडियो रेणु चौधरी का और वायरल हुआ. अगस्त, 2017 में एक टीवी डिबेट में एंकर बार-बार उनसे एक ही बात कहता रहा- राम रहीम इज़ रेपिस्ट (राम रहीम बलात्कारी है). कहिए कि राम रहीम बलात्कारी है.' लेकिन रेणु बातों को दूसरे टॉपिक पर ले जाने की कोशिश करती रहीं. आरोप लगा कि वो राम रहीम को राजनीति के चलते रेपिस्ट नहीं कह रहीं.
NRI को दी धमकीदिसंबर, 2024 में रेणु भाटिया फिर से चर्चा में आईं. जब उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो एक व्यक्ति को देश से निकाल देने की धमकी दे रही थीं. भाटिया ने बताया कि ये उस व्यक्ति की पत्नी द्वारा दायर किए गए मामले के जवाब में था. बताया गया कि व्यक्ति NRI है.
वीडियो: कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान गिरफ्तार, CJI करेंगे सुनवाई