लल्लनटॉप से बातचीत में अयोध्या का क़िस्सा सुनाते हुए बुजुर्ग महिला क्यों रोने लगीं?
1990 में अयोध्या में गोली चलते देखने वाली बुजुर्ग महिला ने सुनाई अपनी कहानी.
Advertisement
तारीख़ थी 2 नवंबर, साल था 1990. अयोध्या गोलियों से घड़घड़ा रही थी. चारों तरफ़ लाशें थीं, खून के धब्बे थे. और ऐसे वक़्त में एक महिला भी थी, जो कार सेवकों को बचाने में लगी थी. क्या है उस महिला की कहानी, सुनिए उन्हीं की जुबानी. देखिए पूरा वीडियो.