The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • planning a big fat punjabi wedding for my brother: sunny leone

जिससे सनी लियोनी ने अपना नाम पाया, उसकी शादी है

यानी उनके भाई संदीप वोहरा. पढ़िए सनी और उनके भाई के गहरे रिश्ते के बारे में.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
28 जुलाई 2016 (Updated: 28 जुलाई 2016, 07:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'घर में मां-बहन नहीं है क्या?'
जब कोई लड़का लड़की के बारे में अनाप-शनाप कहता है, या उसे हैरेस करता है. तो यही डायलॉग उस पर फेंक के मारा जाता है. डायलॉग का लक्ष्य होता है उसकी बहन को लेकर उसे शर्मिंदा महसूस करवाना. जानते हैं ऐसे मुहावरे क्यों जन्म लेते हैं? क्योंकि मां और बहन जैसे शब्दों से हमने बहुत ज्यादा मॉरल जोड़ रखे हैं. जिसके पीछे की वजह है मां और बहनों को घर की इज्जत मानना.
जब हम किसी पॉर्न स्टार के बारे में सुनते हैं, तो सोचते हैं कि इसकी फैमिली को कैसा लगता होगा. क्या इज्जत रह गई होगी उन मर्दों की, जिनके घर की बेटी का शरीर पूरी दुनिया कैमरे पर देख रही है.
लेकिन असल में सारा खेल सिर्फ सोच का है. जब तक आप बहनों से फालतू के मॉरल जोड़ते रहेंगे, बस तभी तक ऐसे ख़्याल आएंगे. देखिए, सनी लियोनी अपने भाई की शादी की तैयारी कितने धूम-धाम से कर रही हैं.
सनी बीते कुछ दिनों से अपने भाई की सगाई की तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर रही हैं. सनी का कहना है कि भाई संदीप की शादी 'बिग फैट पंजाबी वेडिंग' की तरह होगी.
'मैं अपनी भाभी की चॉइस की शादी प्लान कर रही हूं. चूंकि हमारे मम्मी-पापा गुज़र चुके हैं, छोटे भाई की शादी करना मेरी ही जिम्मेदारी है. मैं चाहती हूं वो दोनों अपनी शादी का हर एक लम्हा याद रखें.'
भाई और बहन के रिश्तों से हम अक्सर 'पवित्रता' और 'इज्जत' जैसी चीजें जोड़ते हैं. और नैतिकता का बोझ उस पर इस कदर डाल देते हैं कि भाई और बहन के बीच कभी दोस्ती कायम नहीं हो पाती. ऐसी दोस्ती, जिसमें वो अपनी खुशियां, दुख, डर और इच्छाएं शेयर करें. बहन को अगर किसी लड़के से प्यार हो जाता है, तो यही सोचती रहती है कि गलती से भी भाई को न पता चल जाए.
लेकिन सनी की लाइफ में कुछ अलग ही हुआ था. उन्होंने जब एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया था, किसी को बताया नहीं था. फिर कुछ दिन बाद अपने छोटे भाई संदीप को बताया. भाई बहुत सपोर्टिव था अपनी दीदी की चॉइस के लिए. भाई के सपोर्ट के चलते ही वो इतनी बड़ी बात अपने मां-पापा को बता पाईं.
और पता है, सनी का नाम सनी कैसे पड़ा था? बात तब की है जब सनी अपना न्यूड फोटोशूट करवा रही थीं पेंटहाउस मैगज़ीन के लिए. उस समय उनका नाम करनजीत कौर वोहरा था. डायरेक्टर बोला कि ये नाम तो बिलकुल सूट नहीं कर रहा इन फ़ोटोज़ के साथ, कोई और नाम रख लो. अब इतनी जल्दबाज़ी में क्या नाम रखा जाता. तो भाई संदीप याद आया. जिसे प्यार से 'सनी' बुलाते थे. और ‘करनजीत’ ने तुरंत अपना नाम सनी रख लिया. और लियोनी कहां से आया फिर? तो एक जबर इटालियन डायरेक्टर थे ‘सार्जिओ लियोनी’, उनके नाम से सरनेम उठा लिया गया ‘लियोनी’.
सनी के फैन के तौर पर हम मनाते हैं कि उनके भाई की शादी झमाझम टाइप की हो. सोच के देखो, दुनिया के सभी भाई-बहन अगर एक दूसरे के लिए इतने ही सपोर्टिव हो जाएं, तो औरतों की आजादी दुगनी स्पीड से आए. और हम एक बेहतर समाज बन जाएं.


ये भी पढ़ें:
गुरुद्वारे में हारमोनियम पर कीर्तन गाया करती थीं सनी लियोनी
गिरते रुपए को कोई उठा सकता है तो सिर्फ सनी लियोनी
बचपन में नींबू पानी बेचती थी सनी लियोनी
 

Advertisement