अब तक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. पुलिस काकहना है कि अभी उसको गिरफ्तार नहीं किया गया है. प्रयास जारी है. जबकि दूसरी तरफअमृतपाल के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे अवैध तरीके से हिरासत में रखा है औरकोर्ट के सामने पेश नहीं कर रही है. मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंचा.अमृतपाल के वकील हैबियस कॉर्पस रिट यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करते हुएअमृतपाल को अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने की बात कही. जिस पर पंजाब एंडहरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. ये तो हो गई खबर. लेकिन खबर से जोकीवर्ड निकला वो है हैबियस कॉर्पस यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण. क्या होता है हैबियसकॉर्पस, कब कैसे और कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल? कब और कैसे ये हमारे आपके काम आसकता है, इन सब सवालों के जवाब तलाशेंगे आज की मास्टरक्लास में.