अभी कल की बात है. हमारे साथी है अंशुल जी. उन्होंने अपना फोन अपडेट किया और मुझेभी ऐसा ही करने की सलाह दी. बोले- अपडेट कर लो. 5G का नेटवर्क आने लगेगा. 5G कीसर्विस पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई थी. अभी कई सारे इलाकों में ये नेटवर्क कामकरने लगा है और कई सारे इलाकों तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा. लेकिन इन सबके बीचखबर आ गई है 6जी की. हां, सही सुन रहे हैं आप. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22मार्च को 6जी रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च कर दिया है. साथ ही 6जी विजनडॉक्यूमेंट भी पेश किया है. पिछले साल जब 5जी लॉन्च हुआ था तभी प्रधानमंत्री ने 6जीको लेकर तैयारी शुरू करने की बात कह दी थी. तो आज मास्टरक्लास में हम तकनीक की इसीअगली पीढ़ी यानी छठें जनरेशन के बारे में बात करेंगे. समझेंगे कि 6जी से क्या फायदेहोंगे, कैसे काम करेगा ये, कितनी बदल जाएगी दुनिया और सबसे जरूरी सवाल कि अभी तो5जी भी पूरी तरह से नहीं आया है. तो फिर ये 6जी आने में कितना समय लग सकता है?