The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Made In Heaven: Upcoming Amazon Prime Web series directed by Zoya Akhtar and three others with an ensemble cast

गली बॉय बनाने वाली जोया अख्तर का अगला प्रोजेक्ट और भी बवाल है

गे, शादी, अफेयर और बहुत कुछ. चार डायरेक्टर बना रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
बड़ी स्टारकास्ट के साथ बनी इस सीरीज़ को ज़ोया अख्तर, नित्या मेहरा, प्रशांत नय्यर और अलंकृता श्रीवास्तव ने मिलकर डायरेक्ट किया है.
pic
श्वेतांक
20 फ़रवरी 2019 (Updated: 20 फ़रवरी 2019, 11:17 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अभी-अभी ज़ोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' रिलीज़ हुई. खूब तारीफें और पैसे कमा रही है. लेकिन फिल्म की रिलीज़ के एक महीने के अंदर ही उनका अगला प्रोजेक्ट रिलीज़ होने वाला है. ये एक वेब सीरीज़ है, जिसका नाम है 'मेड इन हेवेन'. जैसे हम शादियों के बारे कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर बनती हैं, ये सीरीज़ उसी आइडिया के आसपास घूमकर उसे टटोलने की कोशिश करेगी. इसे सिर्फ ज़ोया ने नहीं बल्कि उनके साथ तीन और लोगों ने मिलकर डायरेक्ट किया है. इस सीरीज़ की कहानी, इसे बनाने वाले और इसमें काम करने वाले सभी लोगों के बारे में नीचे जानेंगे.
सीरीज़ की मोटा माटी कहानी
कहानी है दो वेडिंग प्लानर्स की, जो हाई-प्रोफाइल शादियां अरेंज करते हैं. वेडिंग प्लानिंग का बैकग्राउंड होने के चलते ये थोड़ी-थोड़ी रणवीर-अनुष्का की 'बैंड बाजा बारात' जैसी भी लग रही है. सीरीज़ में इन प्लानर्स की खुद की शादी या रिलेशनशिप (जिसमें भी वो हैं ) में बहुत दिक्कतें हैं. लड़का गे है और लड़की को किसी और से प्यार है. लेकिन ये कहानी सिर्फ दो लोगों या उनकी समस्याओं के बारे में नहीं है. अपने हर बीतते दिन के साथ कमजोर होते रिश्ते के साथ वो उन शादियों को प्लान करते हैं, जिसमें पीछे सब कुछ बिखरा होने के बावजूद लोग परफेक्ट शादियां चाहते हैं. साथ ही ये इन शादियों के पीछे की घरेलू भसड़ और सीक्रेट बातों को भी सामने लेकर आएगी. बेसिकली 'मेड इन हेवेन' जैसी कोई चीज़ नहीं होती है, ये सीरीज़ यही कहना चाहती है. बड़ी शादियों को नेप्थ्य में रखकर बनी इस सीरीज़ में इस बात पर भी ज़ोर रहेगा कि भारतीय समाज की पुरानी परंपराओं में नए लोग खुद को कैसे ढालते हैं या ब्रेकफ्री करते हैं. इसमें चार-पांच कहानियां एक साथ चलेंगी, जो कहीं न कहीं एक दूसरे का रास्ता काटकर सीरीज़ को आगे बढ़ाएंगी.
सीरीज़ 'मेड इन हेवेन' के पहले पोस्टर में लीड एक्टर्स सोभिता, कल्कि, शशांक, शिवानी, जिम और अर्जुन.
सीरीज़ 'मेड इन हेवेन' के पहले पोस्टर में लीड एक्टर्स सोभिता, कल्कि, शशांक, शिवानी, जिम और अर्जुन (बाएं से दाएं).

कौन-कौन काम कर रहा है?
फिल्म की स्टाकास्ट हैवी है. वेडिंग प्लानिंग एजेंसी चलाने वाले जोड़े का रोल करेंगे अर्जुन माथुर (लक बाय चांस, माय नेम इज़ खान, दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर) और सोभिता धुलिपाला (रमन राघव 2.0, शेफ, कालाकांडी). इनके अलावा इस सीरीज़ में कल्कि केकलां (देव-डी, शैतान, गली बॉय), जिम सर्भ (पद्मावत, संजू, अ डेथ इन दी गंज), शशांक अरोड़ा (तितली, लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, मंटो), शिवानी रघुवंशी (तितली, अंग्रेजी में कहते हैं), श्वेता त्रिपाठी (मसान, हरामखोर), पुलकित सम्राट (फुकरे, सनम रे), विनय पाठक (भेजा फ्राई, रब ने बना दी जोड़ी, बदलापुर) और विजय राज (गली बॉय, रन, डेढ़ इश्किया, पटाखा) जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे.
आखिरी बार 'दी एक्सीडेंट प्राइम मिनिस्टर' में राहुल गांधी बने अर्जुन माथुर इस सीरीज़ में एक वेडिंग प्लानर बने हैं.
आखिरी बार 'दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में राहुल गांधी बने अर्जुन माथुर इस सीरीज़ में एक वेडिंग प्लानर बने हैं.

ज़ोया समेत तीन और लोगों ने मिलकर बनाई है
ज़ोया ने इससे पहले नेटफ्लिक्स फिल्म के लिए भी डायरेक्टर्स के साथ मिलकर काम किया था. इस बार भी मामला कुछ वैसा ही है. 'मेड इन हेवेन' को ज़ोया के साथ मिलकर नित्या मेहरा (बार बार देखो), प्रशांत नय्यर (देल्ही इन अ डे, उर्मिका) और अलंकृता श्रीवास्तव (लिपस्टिक अंडर माय बुर्का) ने डायरेक्ट किया है. 9 एपिसोड की ये सीरीज़ 8 मार्च से ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकेगी. तब तक इसका ट्रेलर देखकर काम चलाइए:



फोर मोर शॉट्स प्लीज़: वेब सीरीज़ रिव्यू

Advertisement