'दी लल्लनटॉप' के 1 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर हो गए हैं. ये आंकड़ा बहुत बड़ा है. इतना बड़ा कि उत्तराखंड की आबादी से भी ज्यादा. ये आपकी वजह से हुआ है. 4 जनवरी 2018 को 10 लाख सब्सक्राइबर्स होने के बाद एक करोड़ तक पहुंचने में ‘दी लल्लनटॉप’ को सिर्फ 22 महीने लगे.सब्सक्राइबर्स के मामले में ‘दी लल्लनटॉप’ ने देश-विदेश के बहुत से बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है.
‘दी लल्लनटॉप’ के हर वीडियो को औसतन 2.2 लाख व्यूज़ मिलते हैं यूट्यूब पर. इस आधार पर देखें तो कोई हिंदी न्यूज चैनल इस आंकड़े के आसपास भी नहीं है. लगभग हर हफ्ते ‘दी लल्लनटॉप’ का कोई न कोई वीडियो इंडिया में ट्रेंड कर रहा होता है. ‘दी लल्लनटॉप शो’ का दर्शक इंतज़ार करते हैं और भरोसा करते हैं कि किसी भी विषय पर प्रामाणिक, तथ्यसहित जानकारी उन्हें ‘दी लल्लनटॉप’ पर मिलेगी ही मिलेगी.
तो 1 करोड़ का परिवार होने पर अब जश्न की तैयारी है. यह आपके शामिल हुए बिना संभव नहीं हो सकता. तो आइए. फोन उठाइए. वीडियो बनाइए और अपनी भाषा में कहिए '1 करोड़ में 1 मैं भी लल्लनटॉप'. वीडियो बनाकर हमें भेजिए. कहां?
lallantopmail@gmail.com पर.
ई-मेल करते वक्त अपना नाम और अपना पता जरूर शेयर करें.
अगर अभी तक आपने 'दी लल्लनटॉप' के यूट्यूब चैनल को नहीं सब्सक्राइबर किया है तो फटाफट कर लें क्योंकि ‘दी लल्लनटॉप’ दुनिया का पहला डिजिटल न्यूज़ ब्रांड है जिसके 1 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए हैं. सब्सक्राइबर्स के मामले में ‘दी लल्लनटॉप’ ने देश-विदेश के बहुत से बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है.
वीडियो- The Lallantop के YouTube पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स होने पर आइए साथ में जश्न मनाते हैं