क्या आप पहाड़ घूमना चाहते हैं? इस बार किताबवाला में होंगी मसूरी के बारे में ऐसीकहानियां जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी. दलाई लामा, रस्किन बॉन्ड, मोतीलाल औरजवाहरलाल नेहरू के मसूरी से जुड़े किस्से. पहाड़ के खाने और घूमने के होंगे दिलचस्पब्यौरे. और साथ ही होंगी जानकारियां कि कैसे हम बचा सकते हैं अपने पहाड़ों को? जाननेके लिए देखें किताबवाला का ये एपिसोड.