The Lallantop
Advertisement

कहानी काल पेन की, जिन्होंने एडल्ट कॉमेडी फिल्म की और उन्हें काम मिलना बंद हो गया

फिर बाद में उस फिल्म की वजह से ही इरफान खान वाली फिल्म मिली.

Advertisement
Img The Lallantop
'भोपाल: अ प्रेयर फॉर रेन' और 'हैरल्ड एंड कुमार', दो ऐसी फिल्में जहां काल पेन ने विपरीत किरदार निभाए.
pic
यमन
3 नवंबर 2021 (Updated: 3 नवंबर 2021, 01:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2012. जब मेरे दसवीं बोर्ड एग्ज़ाम में ठीक-ठाक सीजीपीए आए. जिन्होंने इतना कॉन्फिडेंस दे दिया कि साइंस ले लेते हैं. कुछ तो हो ही जाएगा. हुआ बहुत कुछ, लेकिन सारे काम पढ़ाई से दूर. 11th क्लास को हम वैसे ही ट्रीट कर रहे थे. जैसे इंडियन टीम ने इस टी-20 वर्ल्ड कप को किया. ऊपर से इनऑर्गैनिक केमिस्ट्री भी कोई खास मददगार साबित नहीं हो रही थी. एस ब्लॉक, पी ब्लॉक, सब सिर के ऊपर. शाम को हमारे केमिस्ट्री ट्यूशन होते, जहां मैं और मेरे दोस्त बस एक घंटा पूरा होने का वेट करते. हल्का सा भी डिस्ट्रैक्शन हम लोगों के लिए काफी था.
ऐसे में एक दिन ट्यूशन से पहले एक दोस्त ने प्रस्ताव रखा. कि ट्यूशन बंक करते हैं, मेरे घर चलो. मैंने एक मूवी डाउनलोड की है, वो देखेंगे. हम सभी में से वो इकलौता डायल अप इंटरनेट कनेक्शन वाला बंदा था. ट्यूशन अटेंड करने की नीयत किसी की थी नहीं. इसलिए हम चुपचाप उसके घर को हो लिए. घर पहुंचने पर उसने अपने मॉनिटर स्क्रीन वाले कंप्युटर पर फिल्म प्ले की. ‘Van Wilder 2’. एक एडल्ट कॉमेडी. कहानी थी एक इंडियन ओरिजिन वाले लड़के की जो कॉलेज जॉइन करता है. फिल्म के एक-एक जोक पर हम खूब हंसे. इतना कि अब सोचकर शर्म आती है. फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद आया वो इंडियन लड़का. जिसके बारे में और जानने की इच्छा हुई.
गूगल किया तो पता चला कि भाईसाहब का नाम काल पेन (Kal Penn) है. और उन्होंने और भी फिल्में की हैं. जिनमें से ‘Harold and Kumar Go To White Castle’ सबसे पॉपुलर थी. अब बस ये वाली पिच्चर देखनी थी. शुभ मुहूर्त देखकर फिर ट्यूशन बंक किया गया. तब तक इंटरनेट कनेक्शन वाले दोस्त ने फिल्म भी डाउनलोड कर ली थी. दो लड़के जो बिचारे बस बर्गर खाना चाहते थे, ये था फिल्म का प्लॉट. फिल्म हमारी फेवरेट कॉमेडीज़ में से एक बन गई. आज भी जब मिलते हैं तो ‘Harold and Kumar’ के रेफरेंस में ही बातें होती हैं.
कहानी थी एक इंडियन ओरिजिन वाले लड़के की
Van Wilder 2 वाला ताज जिसके चीप सरनेम पर पहले बहुत हंसी आती थी.

लाइफ हम सबके लिए आगे बढ़ गई. लेकिन काल पेन हमारे उन दिनों के नॉस्टैलजिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं. उनकी लाइफ और करियर से जुड़ा कोई भी अपडेट आता है तो फॉलो करते हैं. जैसे जब उन्होंने ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में काम करने की इच्छा जताई. हाल ही में उनको लेकर एक और बड़ी न्यूज़ बाहर आई. काल ने अपनी बुक ‘You Can’t Be Serious’ रिलीज़ की है. बुक से रिलेटेड एक इंटरव्यू में काल ने बताया कि वो होमोसेक्शुअल हैं. काल ने आगे कहा कि वो पिछले 11 सालों से अपने पार्टनर जॉश के साथ रिलेशनशिप में हैं. और दोनों एंगेज़्ड हैं. काल ने बताया कि और लोगों की तुलना में उन्होंने अपनी सेक्शुऐलिटी काफी लेट डिस्कवर की.
काल सिर्फ ‘एनी अदर इंडियन ओरिजिन’ एक्टर नहीं. उनकी लाइफ और करियर में बहुत कुछ आउट ऑफ द बॉक्स घट चुका है. जो उनकी जर्नी को इंट्रेस्टिंग बनाता चला गया. आज बात करेंगे काल पेन की.
Spotlight

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement