चंगेज खान. ये नाम किसी पहचान का मोहताज़ नहीं. दुनिया के सबसे खूंखार सम्राटों मेंसे एक जिसने अपने वक्त में दुनिया की 11 % आबादी का खात्मा कर दिया था. चीन के लोगउसे जंगली कहते थे तो यूरोप वाले शैतान. उसने हालांकि किसी में फर्क न किया. जोरास्ते में आया काट डाला गया. मंगोलिया के पठारों में रहने वाला एक कबीलाई लड़कादुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य का मालिक कैसे बन गया. ऐसा क्या था उसमें कि सभ्यताकी दुहाई देने वाले चीन और पर्शिया उसके सामने टिक नहीं पाए. और ऐसा कैसे हुआ किदुनिया के डेढ़ करोड़ लोगों में उसका डीएनए मिलता है. जानने के लिए देखें वीडियो.