साल 2008, कर्नाटक की चिकमंगलूर पुलिस को एक बड़ी टिप मिलती है. एक मोस्ट वांटेडआतंकवादी की. आतंकवादी अपने कुछ साथियों के साथ एक किराए के मकान में रुका था. बड़ाआतंकवादी था और एक छोटा सा पुलिस स्टेशन, इसलिए आसपड़ोस के थानों से और जवान बुलाएगए. घर के बाहर घेराबंदी हुई. पुलिस जब अंदर गई तो वहां कोई नहीं मिला. वो भाग चुकाथा. साल 2009, कोलकाता के शेक्सपियर सरनी पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति को पकड़करलाया गया. चोरी करने का इल्जाम था. कई घंटे स्टेशन में बिठाया गया. आरोपी ने पुलिसको समझा दिया कि वो कोलकाता का लोकल है और नाम बुल्ला मलिक है. पुलिस ने उसे जानेदिया. ये वही मोस्ट वांटेड आतंकी था जिसकी टिप साल भर पहले चिकमंगलूर पुलिस को मिलीथी. 2010 में कर्नाटक पुलिस को फिर खुफिया जानकारी मिली. आतंकवादी मंगलौर केएयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाला है. अलर्ट जारी हुआ और इस बार भारत का मोस्ट वांटेडआतंकी अरेस्ट कर लिया गया, ऐसा भारत सरकार ने ऐलान किया. लेकिन शाम होते तत्कालीनगृह मंत्री पी चिदंबरम मीडिया के सामने आए और बोले गलती हो गई, वो आतंकी नहीं, उसकाछोटा भाई था. देखिए वीडियो.