The Lallantop
Advertisement

Porta-Potty Parties: दुबई का वो डार्क सीक्रेट जिसे जानकर इस शहर की जगमगाहट चुभने लगती है

इन पार्टियों में महिलाओं से घिनौनी और अपमानजनक हरकतें करवाई जाती हैं. जिनमें मल-मूत्र से जुड़े कृत्य और सेक्शुअल अब्यूज तक शामिल है.

Advertisement
Dubai's dark secret Sexual extremities in Porta-Potty parties of the ultrarich
पोर्टा-पॉटी पार्टियां वो गुप्त आयोजन हैं, जहां दुबई के सुपर-रिच लोग आते हैं. (फोटो- Unsplash.com)
pic
प्रशांत सिंह
2 जुलाई 2025 (Updated: 2 जुलाई 2025, 10:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेतावनी: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारियां वीभत्स हैं और कुछ पाठकों को विचलित कर सकती हैं. कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करें. असहज होने पर आगे न पढ़ें.

दुबई... सुनते ही दिमाग में क्या आता है? चमचमाती गगनचुंबी इमारतें. लग्जरी कारों की चकाचौंध. शॉपिंग मॉल्स की रौनक. और इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस लाइफ फ्लेक्स करते इन्फ्लुएंसर्स. लेकिन इस चमक-दमक के अलावा दुबई का एक पहलू ऐसा भी है जिसे जानकर किसी का भी दिल दहल सकता है! आज दुबई की उन कुख्यात पोर्टा-पॉटी पार्टियों की बात करेंगे, जिनके बारे में सोशल मीडिया पर पिछले कुछ सालों से हलचल मची है. ये कहानी है शोहरत की, पैसों की और निर्मम सेक्शुअल अब्यूज की. इसका शिकार बन रही हैं ज्यादातर मॉडल्स, इन्फ्लुएंसर्स और एक्टर्स.

पोर्टा-पॉटी पार्टी क्या है?

नाम सुनकर लगता है, जैसे कोई मस्ती-मजाक की बात हो. लेकिन ये मजाक नहीं, बल्कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली हकीकत है. पोर्टा-पॉटी पार्टियां वो गुप्त आयोजन हैं, जहां दुबई के सुपर-रिच लोग आते हैं. वैसे लोग जिनके पास पैसों की नदियां बह रही हैं. वे युवा महिलाओं, खासकर मॉडल्स, इन्फ्लुएंसर्स और एक्ट्रेसेज को मोटी रकम, लग्जरी गिफ्ट्स और फाइव-स्टार लाइफ का लालच देकर बुलाते हैं. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस लालच की रकम अक्सर 25,000 से लेकर 100,000 डॉलर तक होती है. यानी कई लाख रुपये सिर्फ एक रात के लिए. लेकिन इसके बदले उनके साथ जो होता है, वो जानकर दिल दहल जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इन पार्टियों में महिलाओं से घिनौनी और अपमानजनक हरकतें करवाई जाती हैं. इनमें बॉडी फ्लूड्स, मल-मूत्र से जुड़े कृत्य और सेक्शुअल अब्यूज तक शामिल है. इन पार्टियों का नाम पोर्टा-पॉटी इसलिए पड़ा, क्योंकि इनमें मानव मल का इस्तेमाल किया जाता है जिनसे बीमारियां हो सकती हैं. ये सब कुछ इतना गोपनीय होता है कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों के फोन छीन लिए जाते हैं और उनसे नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (एनडीए) साइन करवाए जाते हैं. यानी पार्टी में क्या होता है, ये वे किसी को नहीं बता सकते. इन पार्टियों में सिक्योरिटी इतनी टाइट होती है कि कोई बाहर की दुनिया को कुछ न बता सके. ये पार्टियां पब्लिक क्लब्स या होटलों में नहीं, बल्कि प्राइवेट पेंटहाउस, लग्जरी यॉट्स या सुनसान विला में होती हैं.

कैसे शुरू हुआ ये सिलसिला?

इंडिया टुडे ने बताया है कि इस घिनौने ट्रेंड की चर्चा सबसे पहले 2022 में सोशल मीडिया पर शुरू हुई. टिक टॉक और रेडिट जैसी जगहों पर कुछ वीडियोज और कहानियां वायरल हुईं. इनमें महिलाओं ने बताया कि कैसे उन्हें मोटी रकम ऑफर की गई ताकि वो दुबई में इन पार्टियों में शामिल हों. Laims (जो पहले फ्लाइट अटेंडेंट थीं) नाम की एक टिक टॉक यूजर ने बताया कि उनकी एक सहकर्मी ने उन्हें एक फर्स्ट-क्लास पैसेंजर के बारे में बताया था जो बार-बार फाइबर-रिच फूड मांग रहा था. बाद में पता चला कि ये पैसेंजर ऐसी पार्टियों में शामिल होने की तैयारी कर रहा था. 

एक और टिक टॉक यूजर Chennifar ने एक 26 साल की महिला का कॉन्ट्रैक्ट शेयर किया. इसमें ‘Sultan Ali’ नाम के शख्स ने पार्टी में आने के लिए उन्हें 25,000 डॉलर एडवांस और 25,000 डॉलर बाद में देने का वादा किया था. कॉन्ट्रैक्ट में कुछ ऐसे कृत्य शामिल थे, जिन्हें पहली बार सुनकर कोई भी सकपका जाए.

रेडिट पर Nowere Wolf नाम के यूजर ने एक महिला की कहानी शेयर की. ये महिला उसेे स्पेन में मिली थी. उसने बताया कि इन पार्टियों में लड़कियों को कोड़े मारे गए, उन पर थूका गया, मल-मूत्र डाला गया, गला दबाया गया. इतना ही नहीं, एक लड़की के प्राइवेट पार्ट में तो मशीन गन तक डाल दी गई जिससे उसकी हड्डियां टूट गईं.

मारिया कोवालचुक: एक दर्दनाक मिसाल

इस साल मार्च 2025 में 20 साल की यूक्रेनियन मॉडल मारिया कोवालचुक की कहानी ने इस घिनौने सच को फिर से सुर्खियों में ला दिया. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक मारिया एक ओनलीफैंस मॉडल और एंटी-वॉर एक्टिविस्ट थीं. वो दुबई में एक होटल पार्टी में जाने वाली थीं. उन्होंने अपनी मां को बताया कि दो लोग, जो खुद को मॉडलिंग एजेंट बता रहे थे, वो उनसे रात में रुकने के लिए कह रहे हैं. इसके बाद मारिया का कुछ पता नहीं चला. वो थाईलैंड की अपनी फ्लाइट मिस कर गईं, और उनका फोन बंद हो गया. दस दिन बाद उन्हें दुबई की सड़क किनारे बेहोश हालत में पाया गया. उनकी रीढ़ की हड्डी टूटी थी. हाथ-पैर फ्रैक्चर थे. और गंभीर आंतरिक चोटें थीं.

Maria Kovalchuk (pictured), 20, who was found on the side of a road in Dubai with severe injuries, may have attended a 'porta potty' party
मारिया की मां ने कहा कि उनकी बेटी को किसी ने जानबूझकर निशाना बनाया, और ये कोई हादसा नहीं था.

दुबई पुलिस का कहना है कि मारिया एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ‘गिर गई’ थीं. लेकिन उनकी फैमिली और कई लोग इस दावे पर यकीन करने को तैयार नहीं हैं. मारिया की मां ने कहा कि उनकी बेटी को किसी ने जानबूझकर निशाना बनाया और ये कोई हादसा नहीं था.

सोशल मीडिया पर भी लोग इसे पोर्टा-पॉटी पार्टियों से जोड़कर देख रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि मारिया ने शायद किसी रसूखदार शख्स को नाराज कर दिया, जिसके बाद उन्हें इस हालत में छोड़ दिया गया. लेकिन दुबई पुलिस ने इस केस को जल्दी बंद कर दिया और कोई ठोस सबूत न होने की बात कहकर जांच रुक गई.

कौन हैं इन पार्टियों के शिकार?

अब सवाल ये है कि आखिर इन पार्टियों में कौन-कौन शामिल होता है? मिरर की रिपोर्ट के अनुसार इन पार्टियों में ज्यादातर शिकार वो युवा महिलाएं हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस लाइफ दिखाती हैं. जैसे मॉडल्स, इन्फ्लुएंसर्स और एक्ट्रेस. इनमें से कई यूरोप, अमेरिका या अफ्रीका से आती हैं. लेकिन पैसों का लालच इन्हें इन पार्टियों की ओर खींच लेता है. इनके साथ काम करने वालों को 25-50 हजार डॉलर तक का ऑफर मिलता है. कई बार तो लाख-दो लाख डॉलर (80-85 लाख रुपये) तक.

दुबई में ये पार्टियां बिल्कुल वैसी ही होती हैं, जैसा कुछ फिल्मों या वेब सीरीज में दिखाया जाता है. यानी, सुपर रईस लोग जो चाहते हैं वही मिलता है.

Detained in Dubai की CEO राधा स्टर्लिंग ने चेतावनी दी है कि इन पार्टियों में शामिल होने वाली महिलाएं दुबई के सख्त कानूनों के तहत व्यभिचार (adultery) या अश्लीलता (indecency) के आरोपों का सामना कर सकती हैं. स्टर्लिंग ने बताया कि बीते कुछ सालों में यूएई में सेक्स से जुड़े सख्त कानूनों में नरमी लाई गई है. लेकिन पार्टी आयोजकों ने इस ढील का गलत फायदा उठाया. स्टर्लिंग ने कहा, "महिलाएं सोचती हैं कि वो एक प्राइवेट पार्टी में जा रही हैं, लेकिन उन्हें खतरनाक और अपमानजनक हालात में धकेल दिया जाता है.”

सोशल मीडिया पर पोर्टा-पार्टी का मुद्दा गर्म है. X पर कई पोस्ट्स में इन पार्टियों की चर्चा हो रही है. लेकिन कुछ लोग इसे सनसनीखेज अफवाह भी बता रहे हैं, क्योंकि ठोस सबूतों की कमी है. फिर भी, मारिया जैसे केस और सोशल मीडिया पर वायरल कहानियां इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि दुबई की चमक के पीछे कुछ तो गड़बड़ है!

वीडियो: Dubai Marina Fire: टाइगर टावर में भीषण आग, कैसे बची 3820 लोगों की जान?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement