The Lallantop
Advertisement

क्या बिहार के इस लड़के ने गूगल को हैक कर 3.66 करोड़ की नौकरी पा ली?

ऋतुराज ने इग्जैक्टली क्या कारनामा किया है?

Advertisement
Img The Lallantop
साइबर सिक्योरिटी या एथिकल हैकिंग में ऋतुराज की है रुचि.(दाएं ऋतुराज, फोटो - दी लल्लनटॉप )
pic
साजिद खान
4 फ़रवरी 2022 (Updated: 4 फ़रवरी 2022, 06:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऋतुराज. बिहार के बेगूसराय में रहते हैं. इंजीनियरिंग के छात्र हैं. बीते 3-4 दिनों से सोशल मीडिया पर इनके नाम का भौकाल मचा हुआ है. काम ही ऐसा किया है. काम क्या कारनामा कहिए. दावा है कि ऋतुराज ने गूगल में एक बग ढूंढ निकाला है. बग माने ऐसी गलती या कमी, जिसकी वजह से कोई हैकर सॉफ्टवेयर में सेंधमारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ऋतुराज से मिली सिक्योरिटी बग की जानकारी को गूगल ने गंभीरता से लिया है.
उधर सोशल मीडिया पर हंगामा काटने वालों ने अंटसंट दावे कर दिए. जैसे ऋतुराज ने गूगल हैक कर डाला, गूगल को सिक्योरिटी का पाठ पढ़ा दिया, गूगल ने उन्हें गलती बताने के लिए 3.66 करोड़ की नौकरी दे दी, भारत सरकार ने रातों-रात उनका पासपोर्ट बना दिया और अब वो प्राइवेट जेट से अमेरिका जा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों को इस खबर से इतनी खुशी सिर्फ इसलिए हो रही है, क्योंकि ऋतुराज उनके इलाके, उनके प्रदेश के रहने वाले हैं.
ऐसी बातों का प्रतिनिधित्व करते इस फेसबुक पोस्ट को देखिए. फिर आगे बढ़ते हैं.
हमारे देश के आईआईआइटी मणिपुर के सेकेंड ईयर के ऋतुराज चौधरी ने परसों रात गूगल को हिला दिया. इसने 51 सेंकड तक गूगल को ही हैक कर दिया. हैक होते ही पूरी दुनिया में बैठे गूगल के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. वो कुछ समझ पाते, इतने में 51 सेकंड में ऋतुराज ने पुनः गूगल को फ्री कर सेवाएं बहाल कर दीं और गूगल को मेल किया कि आपकी इस गलती की वजह से मैं इसे हैक कर सका. मेल में दी गई सारी डिटेल को फॉलो कर वहां के अधिकारियों ने भी गूगल को एक सेकंड के लिए हैक कर देखा और उनको गलती का एहसास हुआ. आनन-फानन में अमेरिका में 12 घंटे मीटिंग चली और लास्ट डिसीजन हुआ कि उस लड़के को बुलाओ! दिन मे ऋतुराज के पास मेल आया कि हम आपकी काबिलियत को सैल्यूट करते हैं. आप हमारे साथ काम कीजिए. हमारे अधिकारी आपको लेने आ रहे हैं. तुरंत दूसरे मेल में गूगल ने ऋतुराज को जॉइनिंग लेटर दे दिया. उसमें 3.66 करोड़ का पैकेज दिया. ऋतुराज के पास पासपोर्ट नहीं था. गूगल ने भारत सरकार से बात की और सिर्फ 2 घंटे में उसका पासपोर्ट बन कर घर आ गया. ऋतुराज आज प्राइवेट जेट से अमेरिका जाएगा.
रितुराज
ऋतुराज के बारे में किए गये दावे


है ना भौकाल पोस्ट! पर पूरी सच्चाई क्या है, ये जानने के लिए लल्लनटॉप ने बात की ऋतुराज से. उन्होंने हमें बताया,
मैंने गूगल में एक बग ढूंढा है जो प्राइऑरिटी 2 में है. गूगल ने इस बात को ऐक्सेप्ट भी किया है. और कहा है कि इस गलती ठीक किया जाएगा. इसका हैकर्स ग़लत इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इंटरनेट में यही होता है. कम्पनियां अमूमन ऐसा करती हैं कि वे "वाइट हेट हैकर" को हायर करती हैं और उनसे बग माने गलतियां निकलवाने का काम लेती हैं. इसके बदले उन्हें रिवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं.
हमने ऋतुराज से उनके बारे में सोशल मीडिया पर चल रहे कई दावों के बारे में भी पूछा.
सवाल- क्या आपको गूगल से कोई नौकरी मिली है जिसका पैकेज 3.36 करोड़ सालाना है?
ऋतुराज- ये सही नहीं है. मुझे गूगल की तरफ से कोई नौकरी नहीं मिली है.
सवाल- क्या आपने गूगल हैक कर लिया था?
ऋतुराज- नहीं. मैंने गूगल हैक नहीं किया था. मैंने बस गूगल का एक बग निकाला था, जिसे गूगल ने भी माना है. बग निकालने और हैक करने में फर्क होता है.
सवाल- आपके बारे में दावा किया जा रहा है कि आपको अमेरिका बुलाया जा रहा है और रातों-रात भारत सरकार ने आपका पासपोर्ट भी बना दिया है, क्या ये सच है?
ऋतुराज- नहीं. ये भी झूठ है. मेरा पासपोर्ट तो अभी तक बना भी नहीं है.
सवाल- क्या आपको गूगल ने उनकी गलती निकालने के लिए कुछ इनाम दिया है?
ऋतुराज- फिलहाल नहीं. गूगल ने अभी मुझे उस गलती निकालने के लिए मेंशन किया हुआ है मेरे नाम के साथ. गूगल में बग निकालने के कई मरहले (Stages) होते हैं. उसके हिसाब से ही गूगल इनाम देता है. अभी मेरा बग P-2 स्टेज में है. बग P-0 से P-5 स्टेज में रहते हैं.
सवाल- आगे क्या करना चाहते हैं?
ऋतुराज- मैं साइबर सिक्योरिटी या एथिकल हैकिंग के फील्ड में ही जाना चाहता हूं. अभी फिलहाल मणिपुर ट्रिपल आई टी से बी टेक कर रहा हूं. मेरे बारे में एक झूठ ये भी फैला है कि मैं मणिपुर आईआईटी से पढ़ रहा हूं. जबकि मणिपुर में तो कोई आईआईटी है ही नहीं. मेरा सपना है कि मैं इजरायल या जर्मनी में जाकर आगे और इस फील्ड में पढ़ाई करूं.
तो ये थी पूरी कहानी. लल्लनटॉप भी ऋतुराज को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement