संसद के दोनों सदनों में सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप के साथ हंगामा हुआलेकिन अगले रोज तस्वीर बदल गई. अब हंगामे की शक्ल के लिए मुद्दा बना महंगाई,बेरोजगारी और जीएसटी. पूरी कांग्रेस काले कपड़े पहन हाथों में तख्तियां लेकर संसदपहुंची. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष सोनियागांधी ने किया. इस दौरान राहुल गांधी भी वहां मौजूद रहे. नारेबाजी की गई कि गब्बरसिंह टैक्स वापस लिया जाए, महंगाई कम की जाए. ये तस्वीरें आपने देखीं. जानिए आजसंसद में अंदर क्या हुआ. देखें वीडियो.