The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • Bruce Lee died from drinking too much water, new study claims

ब्रूस ली की मौत पानी पीने से हुई?

ब्रूस ली की मौत के 50 बरस बाद क्या नया राज़ खुला?

Advertisement
At age 26, he first appeared as a martial arts fighter on American television. (Photo: Getty)
26 साल की उम्र में, ली पहली बार अमेरिकी टेलीविजन पर एक मार्शल आर्ट फाइटर के रूप में दिखाई दिए।(फोटो: Getty)
pic
साजिद खान
23 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 01:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या पानी पीने से किसी की मौत हो सकती है? आप कहेंगे ये कैसा सवाल है? हर कोई ज़्यादा से ज़्यादा पानी पीने की बात कहता है. डॉक्टर्स भी इसकी सलाह देते हैं. पानी पीने से कोई कैसे मर सकता है? लेकिन अगर हम आपको बताएं कि 50 साल पहले एक बड़े स्टार की मौत की वजह बनी है, ज़्यादा पानी पीना! तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 50 साल पहले ब्रूस ली की मौत ज़्यादा पानी पीने की वजह से हुई थी. विडंबना देखिये ब्रूस ली कहा करते थे ‘Be water, my friend’ माने पानी की तरह बनो मेरे दोस्त. और, आज उनकी मौत की वजह पानी ही बताई जा रही है.

क्या है इस रिपोर्ट में? ये जानने से पहले ब्रूस ली के बारे में जान लीजिए.

साल 1939, महिना दिसंबंर का था. हॉन्ग कॉन्ग में रहने वाले ओपेरा आर्टिस्ट ली होई-चुएन को एक इन्विटेशन आया.एक इंटरनैशनल ओपेरा टूर का, माने उन्हें अपनी कला दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पेश करनी थी. इसी सिलसिले में होई-चुएन और उनकी पत्नी नवंबर 1940 में सैन फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन पहुंचे. उसी दौरान उनके घर एक बच्चे का जन्म हुआ. अमेरिका में जन्म के कारण उस बच्चे को दोहरी नागरिकता मिली. अमेरिका और हॉन्ग कॉन्ग की. जब ये बच्चा 4 महीने का हुआ तो उसके मां-बाप वापस हांगकांग चले गए. लेकिन उसी वक्त दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान ने हॉन्ग कॉन्ग पर हमला कर दिया. इसी दौर में वो बच्चा बड़ा हुआ. उसे आगे चलकर ब्रूस ली के नाम से जाना गया.

ली के पिता एक बड़े ओपेरा स्टार से थे. इसलिए उसे बचपन से ही सिनेमा में काम करने का मौका मिला. वो एक बच्चे के किरदार में कई फिल्मों में दिखने लगे. 9 साल की उम्र में ली ने अपने पिता के साथ ‘द किड’ नाम की फिल्म में काम किया. 12 साल की उम्र में ‘कैथोलिक ला सैले कॉलेज’ के प्राइमरी स्कूल डिवीजन में एडमिशन लिया. ली ने पढ़ाई के साथ अपना एक्टिंग करियर भी जारी रखा. 18 की उम्र तक ली 20 फिल्मों में काम कर चुके थे. इन सबके साथ वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी ले रहे थे.

ली का एक्टिंग के साथ पढ़ाई में मन नहीं लग पा रहा था. वो घर से बाहर झगड़ों में उलझने लगे. घरवालों को कई बार पुलिस के चक्कर लगाने पड़े. इन सबसे ली के मां-बाप परेशान थे. इसलिए उन्होंने ली को अमेरिका वापस भेज दिया. वहां वो सिएटल में फैमिली फ्रेंड्स के साथ रहने लगे. और हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की. फिर ली ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया वहां फिलोसॉफ़ी और ड्रामा की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के साथ ली के लिए मार्शल आर्ट्स का प्यार बढ़ता गया. सिएटल में रहते हुए ही ली ने अपना पहला मार्शल आर्ट्स स्कूल खोला.

एक दफा ब्रूस ली लॉस एंजेल्स में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दे रहे थे. उस दौरान एक टीवी प्रड्यूसर की नज़र उनपर गई. उसे ली का अंदाज़ पसंद आया. उसने ली को ‘द ग्रीन होर्नेट’ नाम के टीवी शो में काम की पेशकश दी. ली ने ऑफर ले लिया. उन्हें शो में साइड किक काटो का किरदार मिला. शो बाद में कैंसिल हो गया. अब ली ने हॉलीवुड एक्टर्स को ट्रेनिंग देनी शुरू की. लेकिन ये काम भी ज़्यादा नहीं चला. ली परेशान होकर हॉन्ग कॉन्ग वापस चले गए. लेकिन तभी उन्हें वापस कुछ मूवीज से ऑफर आए. ली ने ‘तांग शान दा जिओंग’ नाम की फिल्म में काम किया. फिल्म सक्सेसफुल रही. इसके बाद ली ने बैक टू बैक कई सक्सेसफुल फ़िल्में दीं. इनमें ‘फिस्ट्स ऑफ फ्यूरी’, ‘द बिग बॉस’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
इस सक्सेस के बाद ली ने अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का फैसला किया, उन्होंने खुद से एक फिल्म बनाई. जिसमें ली ने बतौर एक्टर, राइटर और डायरेक्शन का काम किया. ये फिल्म भी सफ़ल रही.

फिर साल आया 1973. अब तक ली अपने करियर के चरम पर थे. पूरी दुनिया उन्हें जानने लगी थी. ली की उम्र महज़ 32 साल थी. इस साल उन्होंने ‘एंटर द ड्रेगन’ नाम की फिल्म बनाई. ये फिल्म हॉन्ग कॉन्ग और अमेरिका के प्रोडक्शन हाउसेज के बीच पहला कोलैब्रेशन था. फिल्म रिलीज़ होने के छह दिन पहले ही ली की मौत हो गई.

डॉक्टर्स ने उनकी मौत की वजह  ‘सेरेब्रल एडिमा’ माने दिमाग में सूजन बताई. डॉक्टरों का कहना था कि ली ने ज़्यादा पेन किलर्स खाई है. ली की मौत के बाद उनकी फिल्म ज़बरदस्त चली. ग्रेंड सक्सेस रही. लेकिन ली की मौत एक रहस्य बन गई. उन्होंने अमेरिकी फिल्म कल्चर में एक बड़ा बदलाव लाया. अपनी फिल्मों के ज़रिये रियल एशियाई लोगों की छवि पेश की. बिना किसी स्टीरियोटाइप के. ब्रूस ली आज दुनिया के सबसे बड़े पॉप कल्चर आइकॉन्स में से एक हैं.

ली की मौत का असली सच कभी बाहर नहीं आया. हालांकि, बीच में अलग-अलग थ्योरीज़ आती रहीं. अब 50 साल बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने ये गुत्थी सुलझा ली है. रिपोर्ट के सामने आने के बाद पूरी दुनिया में सनसनी मच गई है. क्लिनिकल किडनी जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ब्रूस की मौत ज़्यादा पानी पीने की वजह से हुई थी.

शोधकर्ताओं का कहना है कि जब शरीर में पानी की मात्रा ज्यादा हो जाती है और एक्स्ट्रा पानी बाहर नहीं निकल पाता, तब हाइपोनेट्रिमिया की कंडीशन बनती है. वैज्ञानिकों का मानना है उनकी किडनी भी अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में फेल रहीं, जिससे उनके खून में सोडियम की मात्रा बहुत कम हो गई. और, उनकी मौत हो गई. ब्रूस ली की मौत की बाद तरह तरह की थ्योरीज़ फैलाई गई थी जैसी उनकी मौत ज़हर की वजह से हुई है वगैरह वगैरह. अब इस रिसर्च की बाद जो बात सामने आई है उसने बहुतों को हैरान कर दिया है.

ब्रूस ली की कहानी को यहीं विराम देते हैं. अब बात इंडोनेशिया की.

21 नवंबर को इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर एक भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 271 पहुंच गई है. 151 के करीब लापता हैं, और हज़ार से ज़्यादा घायल हैं. इंडोनेशिया से और क्या अपडेट्स हैं?

- इंडोनेशिया की नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी ने कहा है कि भूकंप से 22 हज़ार लोगों के घर नष्ट हो चुके हैं और 58 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने दूसरे इलाकों में शरण ली है.

- भूकंप का केंद्र एक पहाड़ी इलाका था, जिससे बड़े रूप में लैंडस्लाइड हुआ. जिसकी वजह से पश्चिमी जावा शहर सियानजुर के पास पूरा का पूरा गांव दफ़न हो गया.

- भूकंप के चलते 80 से ज़्यादा स्कूल नष्ट हो गए हैं. भूकंप में मरने वालों में बड़ी संख्या बच्चों की है, क्योंकि जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त बच्चे स्कूलों में थे. और, खस्ता हालत बिल्डिंग भूकंप नहीं झेल पाई.

- 12 हज़ार से ज़्यादा आर्मी के लोगों को सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. सरकार का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को सही सलामत निकालना है.

इज़रायल का मोस्ट वांटेड पकड़ा गया

Advertisement