बुकर 2025 की शॉर्टलिस्ट में इस भारतीय लेखक का नाम, क्या हिंदुस्तान बनाएगा इतिहास?
इस बार की शॉर्टलिस्ट में छ: उपन्यास हैं. एक किताब को अवॉर्ड के लिए चुना जाना है. लिस्ट में एक एक्स बुकर विनर भी हैं. तीन ऐसे लेखक शामिल हैं जिन्हें पहली बार शॉर्टलिस्ट किया गया है.
.webp?width=210)
हज़रात, हज़रात, हज़रात! बुकर प्राइज 2025 की शॉर्टलिस्ट साफ़ हो गई है. हर साल किसी एक बुक को ये पुरस्कार दिया जाता है. विनर को 50,000 पाउंड्स, माने लगभग 60 लाख रुपये का चेक मिलता है. लेकिन बात पैसे की नहीं है. रौला बहुत होता है बुकर जीतने वाले का. अब तक के 56 साल के बुकर के इतिहास में अरुंधती रॉय, सलमान रश्दी और वीएस नायपॉल जैसे कुल छ: भारतीय लेखक ही बुकर पुरस्कार जीत पाए है. गीतांजलि श्री और बानू मुश्ताक़ ने ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार’ जीता था. दोनों अलग-अलग अवॉर्ड्स हैं.
बहरहाल, इस बार की शॉर्टलिस्ट में छ: उपन्यास हैं. एक किताब को अवॉर्ड के लिए चुना जाना है. लिस्ट में एक एक्स बुकर विनर भी हैं. तीन ऐसे लेखक शामिल हैं जिन्हें पहली बार शॉर्टलिस्ट किया गया है.
शॉर्टलिस्ट तय करने वाली जूरी की अध्यक्षता 1993 में बुकर प्राइज जीत चुके मशहूर लेखक रॉडी डोयल कर रहे हैं. लेखिका आयोबामी अडेबायो, अभिनेत्री और पब्लिशर सारा जेसिका पार्कर, लेखक और समीक्षक क्रिस पावर और लेखिका काइली रीड भी इस पैनल में शामिल हैं.
शॉर्टलिस्ट से पहले 153 किताबों पर गौर किया गया. फाइनल लिस्ट में उन बेहतरीन अंग्रेज़ी उपन्यासों को शामिल किया गया है जो 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच यूके या आयरलैंड में प्रकाशित हुए.
विजेता को तो मोटी रकम मिलेगी ही, शॉर्टलिस्ट हुए हर लेखक को भी लगभग ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे. बुकर प्राइज 2025 के विजेता का नाम 10 नवंबर को लंदन में होने वाले समारोह में घोषित किया जाएगा.
इस अवॉर्ड के लिए जिन किताबों के बीच मुकाबला है उनके बारे में भी जान लेते हैं.
1.) The Loneliness of Sonia and Sunny- Kiran Desai
ये उपन्यास दो युवाओं की दिलचस्प कहानी है. उनकी तक़दीर उन्हें अलग-अलग सालों और देशों में कभी मिलाती है, कभी दूर कर देती है. इस कहानी में सब कुछ है, प्यार और परिवार, भारत और अमेरिका, परंपरा और आधुनिक सोच.
सोनिया और सनी जब पहली बार रात की ट्रेन में एक-दूसरे को देखते हैं, तो वे तुरंत एक-दूसरे की ओर खिंच जाते हैं. लेकिन दोनों के बीच कुछ झिझक भी है, क्योंकि कभी उनके दादा-दादी ने उन्हें आपस में मिलाने की कोशिश की थी. वो अजीब-सी दखलअंदाजी ही सोनिया और सनी को एक-दूसरे से दूर कर गई थी.
सोनिया, एक उभरती हुई उपन्यासकार है. वो हाल ही में अमेरिका के वर्मोंट की बर्फीली पहाड़ियों में पढ़ाई पूरी करके भारत लौटी है. उसे लगता है कि वह उस अंधेरे जादू से घिरी हुई है, जो एक कलाकार ने उस पर डाला था, वही कलाकार जिसका उस पर असर था, क्योंकि सोनिया ने उसके साथ नज़दीकी बढ़ाने की कोशिश की थी. दूसरी ओर सनी है, जो एक जुझारू पत्रकार है और अब न्यूयॉर्क में बस गया है. सनी अपने झगड़ालू खानदान की हिंसा और हुक्म चलाने वाली मां से भागना चाहता है.
अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित सोनिया और सनी मिलकर खुशी की तलाश शुरू करते हैं. और दोनों ही आज की आधुनिक दुनिया में मौजूद अकेलेपन और दूरियों से जूझते हैं.
"द लोनलीनेस ऑफ़ सोनिया एंड सनी" दो युवाओं की खूब विस्तृत कहानी है, जो अपने जीवन को आकार देने वाली कई ताक़तों से जूझते हैं. मसलन, देश, वर्ग, नस्ल, इतिहास और पीढ़ियों को जोड़ने वाले रिश्तों की जटिलताएं. ये एक प्रेम कहानी भी है, एक पारिवार की गाथा भी है और खूब सारे विचारों से भरा उपन्यास भी. हमारे समय की एक शानदार उपन्यासकार की ये बहुत ही महत्वाकांक्षी और सफल कृति है.
2.) Flash - David Szalay
डेविड का जन्म कनाडा में हुआ और उन्होंने लेबनान, बेल्जियम, हंगरी और यूके में जीवन बिताया. ‘फ्लैश’ एक तेज़ रफ़्तार और असरदार उपन्यास है, जिसमें एक आदमी की कहानी है जो उन घटनाओं से बिखरता चला जाता है जिन्हें वो समझ भी नहीं पाता.
पंद्रह साल का इस्त्वान अपनी मां के साथ हंगरी की एक शांत सी जगह पर अपार्टमेंट लेकर रहता है. वो उस जगह पर नया-नया आया है और बहुत शर्मीला है, इसलिए स्कूल के नियमों से अनजान है. जल्द ही वह अकेला पड़ जाता है और उसकी पड़ोसन ही उसकी अकेली साथी बन जाती है. वो एक शादीशुदा और लगभग उसकी मां की उम्र की महिला है. दोनों की मुलाक़ातें धीरे-धीरे एक छिपे रिश्ते में बदल जाती हैं, जिसे इस्त्वान ठीक से समझ भी नहीं पाता, और फिर उसकी ज़िंदगी बेकाबू होने लगती है.
समय के साथ, इस्त्वान 21वीं सदी की दौलत और ताक़त की लहरों पर हिलोरे लेता हुआ आगे बढ़ता है. इस सफ़र में फौज भी है और लंदन के अमीर-ओ-रईस भी. प्यार, अपनापन, रुतबा और दौलत की उसकी खींचतान उसे खूब सारी धन-दौलत तो दिलाती है, लेकिन आख़िरकार उसे तोड़ने भी लगती है.
सीधे और पैने अंदाज़ में लिखा गया Flesh कुछ बड़े सवाल पूछता है, ज़िंदगी को क्या चलाता है? उसे क्या चीज़ जीने लायक बनाती है? और उसे क्या तोड़ता है?
3.) The Rest of Our Lives- Ben Markovits
ये एक यादगार रोड ट्रिप जैसा उपन्यास है. एक अधेड़ उम्र का प्रोफेसर है जिसकी शादी, नौकरी और शरीर सब कुछ धीरे-धीरे छूट और टूट रहा है.
जब बच्चे बड़े होकर घर छोड़ जाते हैं, तो इंसान के पास क्या बचता है?
टॉम लेवार्ड ने ठान लिया था कि जैसे ही उसकी छोटी बेटी 18 साल की होगी, वो अपनी पत्नी को छोड़ देगा, क्योंकि पत्नी ने उसे धोखा दिया था. बारह साल बाद, जब वो बेटी को यूनिवर्सिटी छोड़ने पिट्सबर्ग जा रहा होता है, उसे अपनी यह कसम याद आती है.
टॉम अपनी सेहत से जुड़ी मुश्किलों को फेस नहीं रहा पा है. वो इस सच्चाई का सामना नहीं कर पा रहा है कि छात्रों की शिकायतों के बाद उसे नौकरी से छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह बात उसने अब तक अपनी पत्नी को भी नहीं बताई है.
इसलिए, बेटी को छोड़कर टॉम गाड़ी आगे बढ़ाता है. उसका पुराने जानने वालों से मिलने का इरादा है, जिसमें शामिल हैं कॉलेज का दोस्त, पुरानी प्रेमिका, भाई, बेटा. आखिर में कैलिफोर्निया में सजी उसके पिता की कब्र भी.
‘The Rest of Our Lives’ परिवार, रिश्तों और उन लम्हों की कहानी है जो गहराई से छू जाने वाले अंदाज़ में हमारे मन की ख़ामोशी की परत खोल सकते हैं.
4.) Flashlight- Susan Choi
ये उपन्यास ‘न्यू यॉर्कर’ मैगजीन में एक छोटी कहानी के रूप में शुरू हुआ था. इसके केंद्र में एक ऐसा बच्चा है जिसे जापान में कोरियाई माता-पिता ने पाला था. जो अमेरिका में एक बेहतर जीवन की तलाश करता है, लेकिन रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है. उसकी गुमशुदगी के बाद उसकी पत्नी और बेटी के दर्द का बहुत मार्मिक चित्रण उतरा है इस किताब में.
ये एक रोमांचक, दुनियावी उपन्यास है. जो यादों के, भाषा, पहचान और परिवार के सवालों को छूता है.
कहानी कुछ यूं है कि एक शाम, 10 साल की लुईसा अपने पिता के साथ ब्रेकवॉटर पर टहलने जाती है. परिवार अपनी गर्मियां जापान के एक तटीय शहर में बिता रहा है. लुईसा के पिता सर्क, एक कोरियाई प्रवासी हैं, जो अमेरिकी यूनिवर्सिटी से अपना एक असाइनमेंट पूरा कर रहे हैं. कट टू क्लाइमेक्स, लुईसा जब कुछ घंटों बाद जागती है, तो वो पाती है कि वो समुद्र के किनारे तक बहकर आ गई है और उसके पिता गायब हैं, क्या वे डूब गए हैं? 10 बरस की लुईसा को इस सवाल का ठीक-ठीक मतलब नहीं पता. पर अभी तो उसे ज़वाब भी खोजना है.
लुईसा के पिता का गायब होना उनके छोटे से परिवार को तोड़ देता है. जब लुईसा और उसकी अमेरिकी मां एनी वापिस अमेरिका लौटते हैं, तो ये दुखद घटना समय और जगह में गूंजती रहती है. और धीरे-धीरे ये रहस्य खुलता है कि वास्तव में सर्क के साथ क्या हुआ था?
उपन्यास की कहानी युद्ध के बाद कोरियाई प्रवासी समुदाय के जीवन को ट्रेस करती है. इसका प्लॉट जापान, अमेरिका और उत्तर कोरिया तक जाता है. अंतत: 20वीं सदी के इतिहास की लहरों में बहते एक परिवार की अद्भुत कहानी बन पड़ी है फ्लैशलाइट.
5.) Audition- Katie Kitamura
केटी के इस उपन्यास में न्यूयॉर्क में रहने वाली एक सफल अभिनेत्री है. जिसका जीवन एक लड़के के आने से दो हिस्सों में बंट जाता है. यहां ट्रस्ट इश्यूज हैं, क्योंकि हो सकता है, वो लड़का वही हो जो खुद को बताता है. या शायद न हो.
ये एक रोमांचक और उलझन पैदा करने वाला उपन्यास है. जो सवाल करता है कि क्या हम कभी सच में उन लोगों को जान पाते हैं जिन्हें हम प्यार करते हैं?
दो लोग मैनहट्टन के एक रेस्तरां में लंच के लिए मिलते हैं. इनमें से एक सफल अभिनेत्री है, जो आने वाले प्रीमियर के लिए रिहर्सल कर रही है. वहीं दूसरा शख़्स एक आकर्षक युवा है. इतना युवा कि वो उसका बेटा भी हो सकता है. महिला के लिए ये यंग लड़का कौन है, और उस लड़के के लिए ये महिला कौन है?
इस बेहद रोचक और बेहतरीन तरीके से लिखे गए उपन्यास में दो अलग-अलग कहानियां चलती हैं. केटी हमें बताती हैं कि हम हर दिन कई भूमिकाओं में होते हैं. मसलन, साथी, माता-पिता, क्रिएटर और किसी को प्रेरणा देने वाले. लेकिन उनमें क्या सच है, और कौन सी सच्चाई छुपी रहती है, खासकर उनके सामने जो सोचते हैं कि वे हमें सबसे अच्छे से जानते हैं. यही इस उपन्यास का मर्म है.
6.) The Land in Winter- Andrew Miller
इस किताब में युद्ध के बाद के ग्रामीण इंग्लैंड की कहानी है, जिसमें दो विवाहित जोड़ों के बीच प्यार ठंडा पड़ जाता है. जीवन की छोटी-छोटी बातों की गहरी पड़ताल और इंसानी दिल की चमकदार दास्तान वाला एक शानदार, बांधकर रखने वाला उपन्यास है, “The Land in Winter”.
दिसंबर 1962, वेस्ट कंट्री.
स्थानीय डॉक्टर एरिक पेरी, अपने मन में कई राज़ छुपाए हुए हैं. ऐसे में साठ के इस दशक में जब वे मरीज़ों को देखने निकलते हैं, तो उनकी गर्भवती पत्नी अपने छोटे-से कॉटेज की गर्माहट में सो रही होती हैं. खेत के उस पार, हंसमुख लेकिन परेशान रीता सिमंस भी सो रही हैं. रीता के ज़ेहन में पुराने दिनों की तस्वीरें हैं, जिन्हें उसका पति अनदेखा करना चाहता है. वो भोरे-भोरे जग गया है. और अब छोटे डेयरी फार्म की देखभाल कर रहा है. जहां उसने अपनी ज़िंदगी को नए सिरे से शुरू करने का सपना देखा था, लेकिन यह कोशिश अब डगमगाने लगी है.
लेकिन जब इंग्लैंड की साधारण सर्दी खतरनाक बर्फ़ीले तूफ़ानों में बदल जाती है, तो इन दोनों जोड़ियों की ज़िंदगियां धीरे-धीरे बिखरने लगती हैं.
जब आप घर से बाहर नहीं जा सकते, तो छिपेंगे कहां? और एक जमी हुई दुनिया में भागकर जाया जाएं तो आखिरश कहां? यही सब अद्भुत गुत्थियां सुलझाने में सफल हुए हैं मिलर.
क्या भारत इतिहास बना पाएगा?
शॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं. 2022 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि महिला और पुरुष बराबर संख्या में हैं. इनमें भारतीय लेखक किरण देसाई, ब्रिटिश लेखक एंड्रयू मिलर, हंगेरियन-ब्रिटिश लेखक डेविड सलाय शामिल हैं. इसके अलावा अमेरिका के तीन लेखक हैं, सुसान चोई, केटी कितामुरा और बेन मार्कोविट्स. अगर किरण देसाई मैन बुकर जीत जाती हैं तो भारत 2025 के सभी बुकर पुरस्कार जीतकर एक नया इतिहास बनाएगा. इससे पहले इस साल लेखक बानू मुश्ताक और अनुवादक दीपा भस्थी को उनके कहानी संग्रह ‘Heart Lamp’ के लिए इंटरनेशनल बुकर प्राइज मिल चुका है.
सुसान चोई, केटी कितामुरा और बेन मार्कोविट्स पहली बार बुकर शॉर्टलिस्ट में आए हैं. एंड्रयू मिलर साल 2001 में अपने उपन्यास “Oxygen” के लिए, और डेविड सलाय साल 2016 में अपने उपन्यास ‘All That Man Is’ के लिए पहले भी शॉर्टलिस्ट हो चुके हैं. इस सूची में एक पूर्व विजेता भी हैं, किरण देसाई. जिन्हें 2006 में The Inheritance of Loss के लिए बुकर मिला था. उनकी मां अनीता देसाई को भी तीन बार बुकर की शॉर्टलिस्ट में जगह मिली थी. अगर किरण देसाई 2025 में फिर जीतती हैं, तो वे ऐसी पांचवीं लेखिका होंगी जिन्होंने ये पुरस्कार दो बार जीता है. अगर किरण ऐसा कर पाईं तो वे मार्गरेट एटवुड, पीटर केरी, जे.एम. कोएट्ज़ी और हिलरी मैन्टल जैसे मशहूर लेखकों की सूची में शामिल हो जाएंगी.
यहां एक बात ध्यान देने की है, बुकर पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार में अंतर है. मूल रूप से अंग्रेजी में लिखी गई किताब (अमूमन उपन्यास) को बुकर पुरस्कार दिया जाता है. वहीं किसी अन्य भाषा से अनुवादित होकर आई किताब (उपन्यास हो चाहे कहानियां) को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिलता है.
इस साल की सूची में कोई भी नवोदित लेखक नहीं है. यानी कोई भी ऐसा लेखक नही है, जिसने पहली बार कोई किताब लिखी हो और वो बुकर में शार्टलिस्ट हो गई हो. ये सभी अनुभवी और स्थापित लेखक हैं. इन छह लेखकों ने मिलकर अब तक 41 उपन्यास लिखे हैं. इनमें बच्चों के लिए लिखी गई कुछ किताबें भी शामिल हैं.
The Rest of Our Lives बेन मार्कोविट्स का 11वां उपन्यास है. उन्होंने बच्चों के लिए भी Home Games नाम की किताब भी लिखी है. The Land in Winter एंड्रयू मिलर का दसवां उपन्यास है. Flesh डेविड सलाय का छठवां उपन्यास है. Flashlight सुसान चोई का छठवां उपन्यास है. उन्होंने Camp Tiger नाम से बच्चों की किताब भी लिखी है. Audition केटी कितामुरा का पांचवां उपन्यास है.
किरण देसाई ने अब तक सबसे कम उपन्यास लिखे हैं, ‘The Loneliness of Sonia and Sunny’ उनका तीसरा उपन्यास है, जिसे लिखने में उन्हें 20 साल लगे. यह शॉर्टलिस्ट में सबसे लंबी किताब है, लगभग 700 पन्नों की. हाल ही में उनके दोस्त सलमान रुश्दी ने कहा, ‘यह किताब लिखना उनके लिए बहुत मुश्किल रहा, और मैं आशा करता हूं कि अगली किताब लिखने में उन्हें फिर 20 साल न लग जाएं.’
हम तो सारा का सारा लेंगे जीवन, ‘कम से कम’ वाली बात न हमसे कहिए-
इतनी किताबें लिखने के बावजूद इन लेखकों की ज़िंदगी किताबों के बाहर भी दिलचस्प है. केटी कितामुरा ने बैले डांस की ट्रेनिंग ली है और वे आर्ट क्रिटिक भी हैं. एंड्रयू मिलर को बोटिंग का शौक है, वे एक लोकल म्यूजिक बैंड में मंडोलिन बजाते हैं और उन्हें कराटे के आइकिडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल है. कॉलेज के बाद बेन मार्कोविट्स जर्मनी में प्रोफेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी थे. खेल की छाप उनकी कई किताबों में आपको दिखती है. सुसान चोई कभी New Yorker पत्रिका में फैक्ट-चेकर के रूप में काम करती थीं. वहीं डेविड सलाय ने बीबीसी के लिए कई रेडियो नाटक भी लिखे हैं.
इत्ती सब कहानी पढ़के आए हैं, आपका हंच क्या कहता है? किसे मिल सकता है इस साल का बुकर? इंटरनेशनल बुकर के बाद अगर अब बुकर प्राइज़ भी हिंदुस्तान आ गया तो ‘और 'फ़राज़' चाहिए कितनी मोहब्बतें तुझे’ मोमेंट हो जाएगा!
ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष पर लिखी गई 136 पन्ने की किताब में ऐसा क्या खास है, जिसे बुकर पुरस्कार मिला है?
वीडियो: किताबवाला: बानू मुश्ताक बुकर प्राइज और मुस्लिम कट्टरपंथियों पर क्या बोलीं?