दी लल्लनटॉप बैठकी में इस बार के हमारे मेहमान हैं श्याम कुमार बंसल. श्याम कुमारबंसल अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच और वनडे मैच में अंपायर रह चुके हैं. कोलकाता केऐतिहासिक टेस्ट मैच में भी उन्होंने ही अंपायरिंग की थी. श्याम बंसल ने 30 सेज्यादा वनडे क्रिकेट मैच, एक महिला टेस्ट और दो महिला ODI में अंपायरिंग कर चुकेहैं. देखें वीडियो.