The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • After Arvind kejriwal, AAP MLA Kapil Mishra's previous allegations against narendra modi, sheila dixit and yogi adityanath

अगर कपिल मिश्रा के लगाए आरोप सच हैं, तो नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी

कपिल मिश्रा इस समय कांग्रेस और बीजेेपी, हर किसी की आंखों के तारे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विशाल
8 मई 2017 (Updated: 8 मई 2017, 01:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मंत्रीपद से हटाए जाने के अगले ही दिन 7 मई को जब 'आप' विधायक कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर दो करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप लगाया, तो मनीष सिसोदिया के अलावा कोई कुछ नहीं बोला. पूरे दिन कयास लगाए गए कि पार्टी और केजरीवाल दबाव में हैं, लेकिन 8 मई को नेता संजय सिंह ने सब साफ कर दिया. कपिल के आरोपों को बौखलाहट का नतीजा बताते हुए संजय ने उन्हें एक मोहरा करार देते हुए कहा कि इनके जरिए बड़ा खेल खेला जा रहा है. संजय ने कहा,

'कपिल मिश्रा वही बोल रहे हैं, जो बीजेपी 'आप' से कहना चाहती है. बीजेपी सरकार को सिर्फ 'आप' को खत्म करने की चिंता है. इन्हीं कपिल मिश्रा ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ISI एजेंट हैं, वो क्यों नहीं मान लिया.'

वहीं बीजेपी और कांग्रेसी नेता कपिल मिश्रा की बातों को ब्रह्म-वाक्य मानते हुए केजरीवाल से इस्तीफा मांग रहे हैं.

संजय की प्रेस कॉन्फ्रेंस से 'आप' की यही खीझ सामने आई कि केजरीवाल को बिना किसी सबूत और जांच के दोषी ठहराया जा रहा है. वैसे संजय के 'नरेंद्र मोदी ISI एजेंट' वाले बयान का जिक्र करने से कपिल की पिछली गतिविधियां भी चर्चा में आ गई हैं. पार्टी और केजरीवाल के बेहद करीबी रहते हुए वह इससे पहले अपने विरोधियों पर भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में सवाल यही है कि अगर कपिल के इस आरोप को सच माना जाता है, तो क्या उनके पिछले आरोपों को भी शब्दश: सच माना जाएगा?

आइए नजर डालते हैं कपिल मिश्रा के पिछले बयानों/आरोपों पर:

#1: 'क्या ISI का कोई एजेंट हमारा प्रधानमंत्री बन गया है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह देश-विरोधी ताकतों के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं, वो बेहद गंभीर है.'

https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/717211704296349696

संदर्भ: यह बयान कपिल ने तब दिया था, जब अप्रैल 2016 में पाकिस्तान की जांच टीम को पठानकोट में हमले की जांच करने की इजाजत दी गई थी.


#2: 'वक्त आ गया है, जब लोगों को ये पता चलना चाहिए कि क्या नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच कोई डील हुई है, जिसकी वजह से देश भुगत रहा है.'

संदर्भ: सितंबर 2016 में जब उड़ी हमले में भारतीय सेना के 17 जवान शहीद हुए थे, तब कपिल ने ये बयान दिया था. इस पर उनका एक ब्लॉग भी आया था और केजरीवाल ने भी यही बात कही थी.


#3. 'मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हिल गार्डेन प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करने कच्छ गए थे, जहां उन्हें एक महिला आर्किटेक्ट से मिलवाया गया. अक्टूबर 2005 में नरेंद्र मोदी और आर्किटेक्ट के बीच टेक्स्ट मैसेज पर बात होने लगी. मोदीजी मुख्यमंत्री रहते हुए इस महिला से अकेले में बात करने के लिए अपनी मीटिंग छोड़कर बाहर निकल जाते थे और किसी से डिस्टर्ब न करने के लिए कहते थे. बाद में महिला ने बताया कि वो दो दिनों तक सीएम हाउस में रही थी. इस बीच उसका फोन स्विच ऑफ रहा.'

दिल्ली विधानसभा में ये आरोप लगाते कपिल मिश्रा का वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=UwmnooQUzX0

संदर्भ: नरेंद्र मोदी का अतीत खंगालते हुए उन पर बेहद निजी किस्म का यह आरोप कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा में खड़े होकर लगाया था. 2016 में कपिल ने ये बातें प्रदीप शर्मा नाम के एक IAS अधिकारी के एफिडेविट के हवाले से कही थीं. मिश्रा के मुताबिक ये एफिडेविट सुप्रीम कोर्ट में डाली गई एक पिटीशन के साथ लगाया गया था और ये बातें उस महिला आर्किटेक्ट ने खुद पिटीशनर को बताई थीं. हालांकि, इस बात पर हमेशा बहस होती रही है कि ऐसे निजी आक्षेपों के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.


#4. 'शीला दीक्षित ने किया था टैंकर घोटाला.'

संदर्भ: दिल्ली में कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित पर वॉटर टैंकर घोटाले का आरोप है. 'आप' पार्टी का हर नेता इस मसले पर कांग्रेस और शीला दीक्षित को घेर चुका है. कपिल इस मामले में कुछ ज्यादा ही मुखर रहे और अब पद से हटाए जाने के बाद भी इस मुद्दे को बढ़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे में कपिल की मानें, तो शीला दीक्षित वॉटर घोटाले की आरोपी नहीं, बल्कि दोषी हैं.


#5. 'नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं तो फकीर हूं, झोला उठाकर चला जाऊंगा. ऐसा ही एक फकीर हजारों साल पहले सीता मैया के दरवाजे पर आकर खड़ा हुआ था. उसने भी यही कहा था कि घर से बाहर निकलो, मैं तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ूंगा. सीता मैया ने एक पैर बाहर निकाला और वो फकीर उनका हरण करके ले गया. आज फिर एक फकीर खड़ा हुआ है और कहता है कि घर से बाहर निकलो और बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़े हो जाओ.'

कपिल मिश्रा का नरेंद्र मोदी और रावण की तुलना वाला वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=n_IMXsi59Ro

संदर्भ: नरेंद्र मोदी के नोटबंदी वाले फैसले के बाद एक सभा में कपिल मिश्रा ने उनकी तुलना रावण से की थी. नोटबंदी के फैसले का विरोध देश की अधिकांश राजनीतिक पार्टियों ने किया था, लेकिन ऐसा आरोप लगाने वाले कपिल इकलौते नेता थे.


#6. 'अजय माकन उस भैंस की तरह हैं, जिसे मरे हुए बछड़े का भूसे से भरा सिर लटकाकर घुमाया जाता है. आज कांग्रेस दिल्ली में मर चुकी है.'

https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/854341710410784768

संदर्भ: दिल्ली नगर निगम चुनाव में 'आप' दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी, जबकि बीजेपी ने सूपड़ा साफ किया था. इसके बाद मीडिया ने 'आप' को खत्म बताया और कपिल मिश्रा ने कांग्रेस को मरा हुआ.


#7. 'न राम को समझे, न रोमियो को. बस भाई-बहन, पति-पत्नी, दोस्त, साथी जो मिले, उन्हें डराओ-धमकाओ और बोलो, मोगैम्बो खुश हुआ.'

https://twitter.com/KapilMishraAAP/status/845896673238777857

संदर्भ: कपिल ने ये बयान उत्तर प्रदेश में एंटी-रोमियो स्क्वॉड के विवादों में घिरने के बाद दिया था. ये स्क्वॉड योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद बनाया गया था, जिसका बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो में वादा किया था. कपिल के बयान में मोगैम्बो का इशारा किसकी तरफ था, ये आप खुद समझ सकते हैं.


ये भी पढ़ें:

केजरीवाल पर अब तक का सबसे बड़ा इल्जाम उनके करीबी ने लगाया

केजरीवाल ने कहा कि उनके और कुमार विश्वास के बीच मिठ्ठी हो गई है

मनीष सिसोदिया के अन्ना हजारे को बीजेपी का एजेंट बताने का सच

कश्मीर, कुलभूषण और केजरीवाल पर कुमार विश्वास का 'बोल्ड' वीडियो

घूस का इल्ज़ाम लगना केजरीवाल के लिए एक तरह से राहत की खबर है

केजरीवाल कपिल से कभी नहीं मिले, लेकिन दोनों के प्रोग्राम मिले हुए हैं जी

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement