आसान भाषा में: भारतीय मुसलमानों के नाम पर भड़काने वाले पाकिस्तान में हिंदू किस हाल में जी रहे हैं?
पाकिस्तान के हिंदुओं की ये कहानी सिस्टम के भेदभाव, ग़रीबी और सामाजिक बहिष्कार की है, और उन्हें जबरन इस्लाम की ओर धकेलने की है. कुछ धर्मांतरण “अपनी मर्जी” के कहे जाते हैं, लेकिन असल में ये गरीबी, बंधुआ मजदूरी, भेदभाव और हाशिए से बाहर निकलने की जद्दोजहद है.