आसन भाषा में आज हम बात करेंगे वर्चुअल रैली क्या होती है. यह एक टेक्नोलॉजीड्रिविन कॉन्सेप्ट है जो कोविड -19 महामारी स्थितियों के दौरान अस्तित्व मेंआया. कई सामान्य वेब प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए वर्चुअल मीटिंग्स थोड़ी देरके लिए आयोजित की गई हैं, लेकिन चुनाव के दौरान इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल अबवर्चुअल रैलियों के लिए किया जा रहा है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता वर्चुअलरैलियों का आयोजन करते हैं, जो विभिन्न सार्वजनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म परप्रसारित होती हैं. इतने सालों में चुनाव प्रचार का तरीका कैसे बदला? वर्चुअल रैलीके पीछे मूल घटना क्या है? यह कैसे अस्तित्व में आया? कामकाज क्या है? कितने टूल औरसंबंधित ऐप वर्चुअल रैली को आसानी से कर रहे हैं? देखें वीडियो.