कहां हैं 'वागले की दुनिया' वाले अंजन श्रीवास्तव, जिनका एक्टिंग का सपना मरती हुई बहन ने पूरा किया
मिस्टर वागले यानी अंजन श्रीवास्तव भी 'साइंस कर लो, आगे ऐश है' स्कैम का शिकार हुए.
Advertisement

'वागले की दुनिया' में शाहरुख ने जो किया, वो कोई दूसरा स्टार नहीं कर सकता.
हम बात कर रहे हैं अंजन श्रीवास्तव की. टीवी की दुनिया का वो कॉमन मैन, जिसे हम सब वागले के नाम से पहचानते हैं. बताएंगे उनकी लाइफ और करियर से जुड़ी बातें.
