चेतन के नए नॉवेल को रिलीज से पहले यहां पढ़ें, हिंदी में!
चेतन भगत जी की किताब 'वन इंडियन गर्ल' आ रही है एक महीने बाद.
Advertisement

फोटो - thelallantop
वन इंडियन गर्ल: चेतन भगत
*** चेतन भगत एक फेमस आदमी हैं. और अपने नॉवेल में अपना ही किरदार निभा रहे हैं. कोलंबिया में उनका एक लेक्चर है. चेक इन के बाद एक स्ट्रॉली लेकर तेजी से बढ़ रहे हैं. उनकी फ्लाइट छूटने वाली है. देरी हो रही है. जैसे-तैसे किसी तरह प्लेन बोर्ड कर पाते हैं. उनकी सीट के बगल में एक लड़की है. शॉर्ट्स और टॉप में. पैरों में चप्पलें हैं. मुंह किताब से ढका हुआ है. किताब का टाइटल है 2 स्टेट्स. चेतन कहते हैं, 'एक्सक्यूज मी.' लड़की बिना किताब से निगाहें हटाए पांव मोड़ लेती है. चेतन घुसते हैं. खिड़की वाली सीट पर कम्फर्टेबल होते हैं. मन ही मन मुस्कुराते हैं कि लड़की मेरी किताब पढ़ रही है. फिर चेतन सो जाते हैं. पूरी फ्लाइट दोनों में कोई बात नहीं होती. चेतन अपने होटल पहुंचते हैं. और हैंडबैग खोलते हैं. उसमें निकलती है ढेर सारे पन्नों की एक गड्डी. सबसे पहले पन्ने पर लिखा होता है, 'मेरी कहानी'. नाम, राधिका मेहता. चेतन को लगता है कि किसी का जरूरी सामान उनके पास आ गया है. वो एयरलाइन के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते हैं. कॉल नहीं लगती. वो थक के चूर हैं. लेट जाते हैं. सोने की कोशिश करते हैं, पर सो नहीं पाते. मन भारी सा है. पन्नों की गड्डी उठाकर पढ़ने लगते हैं. *** तो राधिका चेतन की हिरोइन है. अब आप पूछिए राधिका ही क्यों. जवाब जानने के लिए चेतन भगत के सभी हीरोज को याद करें. हरि, श्याम, गोविंद, गोपाल, कृष. तो लड़की या तो राधा होगी, या मीरा. पर राधा बड़ा ही 80s की फिल्मों की हिरोइन टाइप्स नाम है. इसलिए मीरा. लेकिन मीरा हमारी जनरेशन की लड़कियों का नाम कहां होता है. इसलिए, राधिका. *** राधिका एक सीधी सी लड़की होती है. संस्कारी टाइप्स. लेकिन फिर उसके साथ कुछ गलत हो जाता है. जो उसे हमेशा के लिए बदल देता है, यू नो. जैसे: पापा का किसी और औरत से अफेयर मम्मी पापा के बीच डिवोर्स छोटे भाई की मौत छोटे भाई की मौत पहले नॉवेल में हो चुकी है. बिना बात का डिवोर्स इज टू डेली सोप. हम पापा के अफेयर वाले पॉइंट को फाइनल करते हैं. तो राधिका ने अपने पापा को किसी दूसरी औरत के साथ पाया. उसको सदमा लगा. वो डिप्रेस हो गई. छुप कर सिगरेट पीने लगी. कॉलेज में एक साल फेल भी हो गई. फिर उसको खुद से छोटी उम्र के लड़के से प्यार हो गया. चूंकि वो नॉवेल की हिरोइन है, जरूरी है उसके साथ सब कुछ हो. और वो भी लाइफ में सब कुछ करे. तो फिर ऐसा होता है कि वो लड़का अपने लड़कपने में किसी और से प्यार कर बैठता है और राधिका का दिल टूट जाता है. लेकिन दिल टूटने के पहले एक चैप्टर है, जो आप आगे पढ़ेंगे. *** उस चोमू लड़के को सेक्स का एक्स्पीरियंस नहीं था, बिकॉज़ ही वॉज सो यंग. और राधिका वॉज सो संस्कारी. राधिका लाइफ में अकेली थी. और चोमू सेक्स चाहता था. तो यूं हुआ कि चोमू ने अपनी सीनियर राधिका का क्लीवेज देख लिया था. चलती हुई राधिका के ऊपर-नीचे जाते ब्रेस्ट से वो मोहित हो गया था. फिर एक दिन दोनों एक दोस्त के यहां पार्टी कर रहे थे और सोते समय राधिका ने अपनी ब्रा उतार रखी थी. अगले तीन पन्नों तक दोनों में फोरप्ले, सेक्स, हैंगओवर और पश्चाताप जैसी बातें हो जाती हैं. लेकिन राधिका को अपनी ये आजादी अच्छी लगने लगती है और वो लड़के के प्यार में पड़ी रहती है. *** ब्रेकअप के बाद राधिका मर्दों से नफरत करने लगती है बिकॉज़ पहले पापा और अब बॉयफ्रेंड. वो खूब मेहनत करती है और बन जाती है एक इन्वेस्टमेंट बैंकर. राधिका तेज-तर्रार है, इंडिपेंडेंट है, खूब पैसे कमाती है. घूमती-फिरती है. खुद की कार ड्राइव करती है. लड़कों को घास तक नहीं डालती. महंगी दारू और सिगरेट उसके शौक हैं. और प्यार के मामले में पूरी पत्थर हो चुकी है. फोकस सिर्फ करियर पर है. *** फिर एंट्री होती है, लेट मी थिंक किसकी. माधव कैसा नाम है? हां, एंट्री होती है माधव की. जिसके साथ राधिका का लव-हेट रिलेशनशिप पक्के प्यार में बदल जाता है. लेकिन एक दिन माधव को राधिका के पुराने रिलेशनशिप के बारे में पता चलता है, और... *** और चेतन भगत इतना पढ़कर राधिका की खोज में निकल पड़ते हैं. वो तय करते हैं राधिका को खोज निकालेंगे. तो अपने होने वाले लेक्चर में चेतन कहते है कि वो राधिका की कहानी लिखना चाहते हैं. और राधिका कहां होती हैं? वो तो क्राउड में चेतन का लेक्चर सुन रही होती हैं. राधिका चेतन के सामने आती हैं. और राधिका को खोजते हुए आते हैं माधव. इंटरनेशनल सेटिंग में माधव राधिका को सॉरी कहता है. दोनों रोते हैं, किस करते हैं. और तय हो जाती है दोनों की शादी. *** 1 अक्टूबर को शादी है राधिका की. और उसी दिन बुक लॉन्च है. आना जरूर.ये भी पढ़ें: