डिलिवरी बॉय का काम करने वाले मोहम्मद यासीन बने जज
Zomato के लिए Delivery Boy का काम करने वाले Mohammad Yaseen ने केरल ज्यूडिशियल सर्विसेज़ एग्ज़ाम 2024 (Kerala Judiciary Exam) में दूसरी रैंक हासिल की है. कोविड-19 महामारी के दौरान जब ज़ोमैटो का काम बंद हो गया, तो उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था. साल 2022 में यासीन ने अपना LLB पूरा किया.