Rolls-Royce कंपनी केवल 21 साल पुरानी, कहां गई असली कंपनी?
इतिहास में अमीरों के रुतबे का पैमाना तय करने वाली Rolls-Royce खुद इतिहास बनकर रह गई है, आज दिखने वाली रोल्स-रॉयस असली Rolls-Royce है ही नहीं. तो असली Rolls-Royce तो कब की इतिहास में दर्ज हो गई. तो क्या ये नक़ली है?