सत्ता के कथित दुरुपयोग की एक चौंकाने वाली घटना में, एक भाजपा विधायक के बेटे परएक परिवार के घर के गेट के ठीक सामने दीवार बनाकर ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करने काआरोप लगा है, जिससे उनके आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. दावा कियागया है कि घर के अंदर मौजूद महिलाओं और बच्चों को अंदर बंद कर दिया गया, जिससे वेघंटों तक फंसे रहे. इस धमकाने वाली घटना से स्थानीय समुदाय में आक्रोश फैल गया है,जिससे सत्ता के राजनीतिक दुरुपयोग और आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहेहैं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें वीडियो.