वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कथित तौर पर लगभग 14 घंटे लेट पहुंची. एक तो लेट ऊपर सेयात्रियों के लिए खाने-पीने की सुविधा ना होने का आरोप. लंबी देरी के दौरान जबयात्रियों का गुस्सा बढ़ा, तो कई यात्रियों ने खाना और पानी की मांग की. यात्रियोंका आरोप है कि मदद के बजाय ट्रेन के स्टाफ ने कथित तौर पर उनसे बुरा बर्ताव किया.वायरल वीडियो में लोगों ने गुस्से में क्या कहा? रेल के स्टाफ का क्या कहना है?जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.