UKSSSC परीक्षा के पेपर के परीक्षा के मात्र 30 मिनट के भीतर कथित लीक होने सेजुड़े विवाद पर बवाल बढ़ता जा रहा है. यह स्थिति कैसे विकसित हुई और किन कारणों नेव्यापक अफवाहों को जन्म दिया. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पेपर लीकमें किसी भी तरह की संलिप्तता या पुष्टि से इनकार किया है, और चिंताओं का समाधानकरते हुए जनता को परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्षता का आश्वासन दिया है. क्या हैपूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.