यूपी के शाहजहांपुर में एक दलित समुदाय के एक सब्जी वाले को कुछ लोगों ने लाठी सेपीट दिया. पीड़ित, आंचल सब्जी बेचते हुए गलती से पास के एक गांव में चला गया था.जहां यह घटना हुई. पीड़ित को क्यों मारा गया? आंचल को किसने मारा? लाठी से मारनेवालों का क्या हुआ? इस घटना पर पुलिस ने क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.