उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के निजामपुर गांव चर्चा में है. इस गांव में मात्र 30 घरहैं, आजादी के इतने साल बाद भी इस गांव में एक भी शख्स ने 10वीं पास नहीं की थी.लेकिन अब 15 साल के रामसेवक उर्फ रामकेवल ने, यूपी बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पासकर ली है. वो शादियों में लाइट उठाने का काम करते हैं. जब DM शशांक त्रिपाठी नेउन्हें ऑफिस मिलने बुलाया, तब उनके पास ढंग के कपड़े और जूते तक नहीं थे. रामसेवकने पहली बार जूता पहना. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.