संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 प्रारंभिकपरीक्षा की ‘आंसर की’ (Answer Key) जारी की है. ये आंसर की परीक्षा आयोजित होने केलगभग एक साल बाद जारी की गई. आश्चर्य की बात ये है कि मैन्स, इंटरव्यू राउंड औरयहां तक कि फाइनल रिजल्ट पहले ही घोषित किए जा चुके हैं. ऐसे में कई सवाल उठ रहेहैं. इसमें इतना समय क्यों लगा? यह देरी देश की सबसे बड़े एग्जाम की पारदर्शिता केबारे में क्या कहती है? जानने के लिए पूरी रिपोर्ट देखिए.