उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कॉलेज प्रोफेसर पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने काआरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि मामले की कार्रवाई एक अज्ञात लड़की से चिट्ठी मिलनेके बाद की गई. हाथरस के SP ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर और एग्जाम में पासकराने के नाम पर प्रोफेसर ने छात्राओं का यौन शौषण किया. मामला सामने आने के बादआरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है. पूरामामला जानने के लिए वीडियो देखें.