उत्तर प्रदेश सरकार ने 2015 में गौ हत्या के शक में मोहम्मद अखलाक की कथित हत्या केमामले में आरोपी लोगों के खिलाफ चल रहे केस को वापस लेने का फैसला किया है. अखलाककी हत्या गौ हत्या के संदेह में बिसारा गांव, दादरी, गौतम बुद्ध नगर में हुई थी.घटना को करीब 10 साल बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हत्या केआरोपियों के खिलाफ केस वापस लेने का कदम उठाया है. पूरी खबर जानने के लिए देखेंवीडियो.