उत्तर प्रदेश के बदायूं के एक गांव में लोग रायता पीने के बाद डरे हुए हैं. लोगोंके बीच डर हैं कि उन्होंने तेरहवीं में जो रायता पीया था उससे उन्हें रेबीज न होजाए. क्योंकि जिस भैंस के दूध से यह रायता बना था. उसकी मौत हो गई है, जो एक पागलकुत्ते के काटने की वजह से हुई है. पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें.