एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक ड्राइवर और एक कार के बीच रोड-रेज की घटना तब और बढ़ गई जबबर्खास्त IAS पूजा के पिता दिलीप खेडकर और उनके अंगरक्षक प्रफुल्ल सालुंखे ने कथिततौर पर ड्राइवर को जबरन एक एसयूवी में बिठा लिया. पीड़िता को पुणे स्थित खेडकर केघर ले जाया गया, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया, धमकाया गया और बाद में पुलिस ने उसेछुड़ाया. तब से, दिलीप खेडकर, उनकी पत्नी मनोरमा और अंगरक्षक अधिकारियों को चकमादेकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने कथित अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त करलिया है, और इस बात की जांच जारी है कि क्या सत्ता का दुरुपयोग, न्याय में बाधा औरअन्य कानूनी उल्लंघन हुआ था. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.