पानीपत में शाहीन मलिक नाम की महिला पर साल 2009 में एसिड अटैक हुआ. जिसके बादआरोपियों को गिरफ्तार कर केस चल रहा था. अब इस एसिड अटैक मामले में दिल्ली कीरोहिणी कोर्ट ने अपने हालिया फैसले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. शाहिन मलिकपर एसिड अटैक क्यों हुआ? आरोपियों को कोर्ट ने क्यों बरी कर दिया? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.