लल्लनटॉप अड्डा 2025 में हमारे साथ सेक्स एज्युकेटर सीमा आनंद जुड़ीं. अड्डा परबातचीत के दौरान उन्होंने सेक्सुअल हेल्थ और सेक्स से जुड़े कई मिथ्स पर बात की,जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. वीडियो में ये भी बताया गया है कि दो लोगोंके बीच रिलेशनशिप को कैसे एक्सप्लोर किया जाना चाहिए. सेक्सुअल इमोशन क्यों जरूरीहै और इंटिमेसी में प्लेजर का क्या मतलब है. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.