ऋषिकेश में एक युवक के साथ बंजी जंपिंग करते समय बड़ा हादसा हो गया. युवक काफीऊंचाई से बंजी जंप कर रहा था, तभी अचानक उसकी रस्सी टूट गई. रस्सी टूटते ही वह सीधेनीचे गिर पड़ा और बुरी तरह घायल हो गया. यह हादसा शिवपुरी के थ्रिल फैक्ट्रीएडवेंचर पार्क में हुआ. हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में AIIMS ऋषिकेश मेंभर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया परतेजी से वायरल हो रहा है, साथ पूर प्रकरण पर सोशल मीडिया के लोग सवाल भी उठा रहेहैं, क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें वीडियो.