आईएएस अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर वायरल वीडियो के केंद्र में आ गई हैं. इस बारवीडियो बाड़मेर के गणतंत्र दिवस 2026 के ध्वजारोहण समारोह का है, जहां तिरंगाफहराने के बाद वह कुछ पल के लिए भ्रमित दिखीं और राष्ट्रीय ध्वज से मुंह फेरती नजरआईं. राष्ट्रगान बजने के दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने चुपचाप उन्हें सही स्थिति मेंलाया. क्या है पूरा मामला?