एससी/एसटी एक्ट के एक मामले में अंतिम रिपोर्ट (FR) दाखिल करने के लिए कथित तौर पर2 लाख रुपये की पेशकश ने पुलिस व्यवस्था में भ्रष्टाचार के बारे में गंभीर सवालखड़े कर दिए हैं. कथित तौर पर अधिकारी के पद के आधार पर तय की गई यह रकम डीएसपी केकार्यालय में तैनात एक रीडर ने मांगी थी. उसने कथित तौर पर आश्वासन दिया कि कुछकागजी कार्रवाई के साथ ही मामला बंद हो जाएगा दावा किया कि औपचारिक रूप से कुछ नहींहोगा. क्या है पूरा मामला, अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.