रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अंदर दो कैदियों के नाचने का एक वीडियो वायरलहुआ है. नाचते हुए कैदियों में से एक शराब घोटाले का आरोपी विधु गुप्ता है, जबकिदूसरा जीएसटी घोटाले का आरोपी विक्की भालोटिया है. वीडियो वायरल होने के बाद, जेलIG ने जेलर देवनाथ राम और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को लापरवाही का दोषी मानते हुएनिलंबित करने का आदेश दिया. पूरा वीडियो देखिए.