राजस्थान के धौलपुर में अस्थायी रूप से बीएलओ के पद पर कार्यरत एक स्कूल शिक्षकअनुज गर्ग की देर रात तक काम करते हुए मौत हो गई. उनके परिवार के अनुसार, अनुजरोज़ाना रात के दो बजे तक SIR डेटा एंट्रीज़ पूरी करने के लिए काम करते थे. घटनावाली रात उन्होंने अपनी बहन वंदना से चाय मांगी. जब वह लौटीं, तो उन्होंने उन्हेंबेहोश पाया. बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिक जानकारी के लिएवीडियो देखें.