उत्तर प्रदेश में एक टोल प्लाजा मैनेजर पर आरोप है कि उसने CCTV कैमरों का इस्तेमालकरके यात्रियों के प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड किया. बाद में उन्हें ब्लैकमेल करकेपैसों की मांग की गई. ये वीडियो ऑनलाइन लीक हुए. जिसके बाद लोगों में गुस्सा फैलगया.साथ ही मुख्यमंत्री से औपचारिक शिकायत भी की गई. ज्यादा जानने के लिए पूरावीडियो देखें.