कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के रामलीला मैदान से खड़े होकरतीखा भाषण दिया. उन्होंने भाजपा को सीधे चुनौती देते हुए कहा, "मैं तुम्हें चुनौतीदेती हूं कि तुम बैलट पेपर के जरिए चुनाव लड़ो - तुम जानते हो कि तुम कभी नहींजीतोगे!" इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने और क्या निशाना साधा है? जानने के लिएदेखिए वीडियो.